बैंक कर्मचारी को वापस लौटाए ठगे गए 19 लाख
24 लाख से लगाया था चूना, साइबर सेल पुलिस की कार्रवाई

* साइबर ठगी का बडा मामला
अमरावती/दि.24 – शहर के साईबर पुलिस थाने में बैक कर्मचारी से ग्राहक बनाकर 24 लाख रुपए की ठगी का गंभीर मामला सामने आया था. इस मामले में साइबर सेल पुलिस ने तुरंत गंभीरता दिखाते हुए ऑनलाइन ठगी गई रकम में से 19 लाख रुपए फ्रीज करते हुए संबंधित बैंक को सुरक्षित वापस लौटाए गए हैं. जिसे लेकर साइबर सेल पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता एक बैंक कर्मचारी है. दर्ज शिकायत के अनुसार उन्हें बैंक के एक पुराने और विश्वसनीय करंट अकाउंट धारक के नाम से एक अज्ञात मोबाईल नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने स्वयं को संबंधित खाताधारक बताते हुए 2 करोड रुपए की म्यूचुअल फंड में निवेश की बात कही. कुछ समय बाद उसी व्यक्ति ने दोबारा फोन कर बताया कि उसका चेकबुक समाप्त हो गया है और तत्काल एक अन्य बैक खाते में फैसे ट्रांसफर करने हैं. फोन करने वाले ने कंपनी के लेटरहेड पर एक पत्र भेजकर उसमें दिए गए खाते में 24 लाख 98 हजार रुपये तत्काल आरटीजीएस करने का अनुरोध किया. खाताधारक पुराना और भरोसेमंद ग्राहक होने के कारण बैंक कर्मचारी ने फोन पर मिली जानकारी के आधार पर वह राशि आरटीजीएस कर दी. कुछ समय बाद खाताधारक ने बैंक मैनेजर को फोन कर बताया कि उनके खाते से 24 लाख 98 हजार रुपये ट्रांसफर हुए हैं. जबकि उन्होंने ऐसा कोई लेन देन नहीं किया.
जांच में सामने आया कि जिस मोबाईल नंबर से कॉल आया था, वह खाते में रजिस्टर्ड नंबर नहीं था. इस तरह अज्ञात व्यक्ति द्बारा खाताधारक बनकर बैंक से 24.98 लाख रुपए की साइबर ठगी की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए बैंक ने तुरंत साइबर पुलिस स्टेशन, अमरावती शहर में शिकायत दर्ज कराई. पोर्टल पर तत्काल शिकायत दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान यह विष्पन्न हुआ कि ठगी की गई राशि में से 19 लाख रुपए एक विवादित बैंक खाते में भेजे गए थे. साईबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित बैंक से पत्राचार कर राशि को तुरंत फ्रीज कराया. बाद में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर फ्रीज की गई 19 लाख रुपए की राशि मूल खाताधारक को सफलतापूर्वक वापस दिलाई गई. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला, पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे ने की. उनके एपआई अनिकेत कासार, प्रियंका कोटावार सहित निखिल माहुरे, जितेंद्र थोरात, ममता अनुक, अपर्णा बंडे, महेश वाघमारे, नरेंद्र उघडे, विशाल यादव, अश्विन यादव, रोशन लकडे, निलेश वानखडे, करण बोरकुटे, सपना साखरे, स्वप्निका गवई, सुषमा आठवले, बालू पालवे, अनिकेत वानखडे एवं मो सुलतान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.





