विलास नगर में ‘मनशांति योग केंद्र’ स्थापित

पूर्व नगर सेविका सोनाली करेसिया की पहल

अमरावती/दि.24 -भारतीय योग संस्थान (दिल्ली) अमरावती अंतर्गत विलास नगर मोरबाग की पूर्व नगरसेविका सोनाली सतीश करेसिया के विशेष सहयोग से पिछले तीस दिनों से प्रभाग की महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क योग प्राणायाम केंद्र शिविर श्री गजानन महाराज मंदिर परिसर, नवयुवक मंडल विलास नगर में शुरू किया गया था. इस शिविर में परिसर की कई महिलाओं ने भाग लिया और योग के माध्यम से जीवन में हुए फायदे व आमूलाग्र बदलाव के कारण इस शिविर को नियमित रूप से विलास नगर में ही आयोजित करने की मांग नागरिको द्वारा पूर्व नगरसेविका से की गई. इस मांग को देखते हुए सोनाली करेसिया ने भारतीय योग केंद्र के सभी पदाधिकारियों से चर्चा व सहयोग से इस केंद्र को 365 दिनों के लिए नियमित रूप से चलाने के हेतु मनशांति योग केंद्र की स्थापना की गई तथा इस योग केंद्र को नियमित रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी व केंद्र प्रमुख मेघा डंबाले और केंद्र मंत्री शीतल हांडे और शारदा विधले को सौंपी गई है.
इस अवसर पर भारतीय योग संस्था अमरावती के जिला प्रधान कृष्णा पालेकर, संघटनमंत्री दीपक मेघरे, विकास दलाल, अलका दलाल, उमा पाटील, सोनल भीमजियानी, लता केने, तुलशीदास केने और सतीश करेसिया उपस्थित थे. तथा इस कार्यक्रम मे साधक के रूप में स्वाती मानकर, माया भगत, विनीता पवार, शारदा काले, रिना देवघरे, नीता लकडे, आरती गाडगे, अर्चना लोणारे, सुवर्णा आनकर, चंदा आनकर, शारदा विधले, शालिनी काले, राजश्री तायडे, सुनीता कैथवास, विमल कैथवास, प्रमिला पटेल, चंद्रकला घोटे, कीर्ती साहू, वैशाली सरबरे, नंदा माहुरे, वैशाली पाटील, सीता राजभर, गीता गुप्ता, दीपा पंजवानी, अर्चना भुसाटे, वर्षा भोयर, ज्योती जाधव सुषमा घोरमाडे आदि महिला मंडली उपस्थित रही.

 

Back to top button