बहिरम यात्रा में दुकानो की निलामी से 42 लाख रूपए की इनकम
पिछले वर्ष की तुलना में 10 लाख रूपए से अधिक मुनाफा

* जिप ने की 687 प्लॉटो की पारदर्शक निलामी प्रक्रिया
चांदुर बाजार/दि.24 -तहसील की प्रसिद्ध और सबसे लंबे समय तक चलने वाली बहिरम यात्रा में दुकानोे के प्लॉट की निलामी से जिला परिषद को 42 लाख रूपए की इनकम हुई. इसमें विशेष यह हैे की पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10 लाख रूपए से अधिक मुनाफा हुआ हैं. जिला परिषद ने कुल 687 प्लॉटो की निलामी की हैं. इसके अलावा कुछ तकनीकी व प्रशासकीय कारणोें की वजह से 15 प्लॉटो की फिर से निलामी की गई. दुसरे चरण में की गई निलामी भी सफल रही.
श्री क्षेत्र बहिरम बाबा की यात्रा तहसील में बडी यात्रा और पारंपारिक यात्रा के नाम से पहचानी जाती हैं. इस यात्रा में विदर्भ ही नहीं बल्कि पडोसी राज्य मध्यप्रदेश से भी भाविक बहिरम बाबा के दर्शन करने व हंडी में पके भोजन का आनंद लेने के लिए यहा आते हैं. हर वर्ष बडे प्रमाण में व्यापारी अपनी-अपनी दुकाने लगाते हैं. जिसमें गरम कपडे, खिलौेने, कृषि से संबंधित, गृहणियोे के लिए गृहपयोंगी वस्तुओं की दुकानो का समावेश रहता हैं. इसके अलावा खान पान के शौेकिंनोें के लिए हॉटेल, बच्चो के लिए झुले, मनोरंजन के लिए टूरिंग टॉकिजे भी यहा आती हैं. बहिरम यात्रा की पार्श्वभूमि पर जिप द्वारा नियोजन कर हर वर्ष प्लॉटो की निलामी की जाती हैं.
इस वर्ष 8 से 11 दिसबर के बीच 3 दिनों तक प्लॉटो की निलामी की गई. पिछले वर्ष दुकानो के प्लॉटो की निलामी से जिला परिषद को 32 लाख रूपए प्राप्त हुए थे. इस वर्ष जिप को 10 लाख रूपए अधिक प्राप्त हुए. इस वर्ष व्यापारियों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. यात्रा का उत्तम नियोजन व पारदर्शक निलामी की प्रक्रिया से 42लाख रूपए की इनकम जिला परिषद को हुई. निलामी प्रक्रिया सहायक गुट विकास अधिकारी गणेश घोगरकर के नेतृत्व में सहायक अधिक्षक निखिल नागे, रितेश देशमुख, सहायक प्रशासन अधिकारी समीर लेंडे, विस्तार अधिकारी सुरेश लांडगे, ग्रामपंचायत अधिकारी संदीप गोहत्रे, शिव प्रसाद सोनोने, विक्की देशमुख सहित तहसील के सभी ग्रामपचांयत अधिकारी द्वारा की गई. यात्रा अधिक्षक रामेश्वर रामागडे, संपूर्ण व्यवस्था पर बखुबी नजर रखे हुए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, सीसीटीवी कैमरे के साथ वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था भी की गई हैं. यात्रा में आने वाले भाविको के लिए सभी आवश्यक सुविधाए भी जिप प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं.





