श्री गणेशदास राठी विद्यालय में 253 दाताओं ने किया रक्तदान
छात्रालय समिति का अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजन

अमरावती/दि.24 – श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति ने अपने अमृत महोत्सव के तहत एक बड़ा ब्लड डोनेशन वीक ऑर्गनाइज किया है. इस पहल का मकसद कम से कम 750 यूनिट ब्लड इकट्ठा करना है. शहर के नागरिकों, माता-पिता, स्टूडेंट्स, युवाओं और महिलाओं को इस कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था. ब्लड डोनेशन वीक का उद्घाटन 22 दिसंबर 2025 को सुबह 9 बजे श्रीमती केशरबाई लाहोटी कॉलेज में हुआ. इस बड़े ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस श्याम घुगे ने किया. इस ब्लड डोनेशन वीक के मौके पर, 23 दिसंबर 2025 को सुबह 9 बजे श्री गणेशदास राठी विद्यालय में एक बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप शुरू हुआ. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंत कुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, डॉ. आभा लाहोटी, कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश नवंदर, श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य तथा अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ. विजयकुमार भांगड़िया, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत भट्टड़, उपप्राचार्या मालानी, सुपरवाइजर सुताने एवं सभी सम्माननीय शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे. संस्था के अध्यक्ष वसंत कुमार मालपानी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का महान कार्य है और इससे बड़ा कोई दूसरा सामाजिक कार्य नहीं है. इस भव्य रक्तदान शिविर में नागरिकों एवं अभिभावकों ने काफी उत्साह दिखाया. इस शिविर के अंतर्गत कुल 253 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस भव्य शिविर का आयोजन महेंद्र भूतड़ा एवं उनकी टीम ने किया था. इसमें पीडीएमसी टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया. सभी ब्लड डोनेट करने वाले डोनर्स और नागरिकों को एंबियंस मॉल की तरफ से एक मोमेंटो और पीडीएमसी की ओर से सर्टिफिकेट और ऑर्गनाइजेशन की तरफ से एक बुके देकर सम्मानित किया.
कैंप की इस सफलता के पीछे ब्लड डोनेशन कमिटी की हेड डॉ. आभा लाहोटी, स्कूल प्रिंसिपल नवनीत भट्टड़, वाइस-प्रिंसिपल कल्पना मालानी और सुपरवाइजर सुताने और सभी टीचिंग स्टाफ और नॉन-टीचिंग स्टाफ की लगातार कोशिशें की इस कैंप के तहत संस्था अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी एवं सचिव डॉ.लाहोटी ने सभी का अभिनंदन किया. बुधवार 24 दिसंबर को तनसुखदास राठी विद्यालय वर्हा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. तथा 26 दिसंबर को देवराव दादा हाईस्कूल तिवसा और 28 दिसंबर को दारापुर हाईस्कूल दारापुर शामिल हैं. समिति के अध्यक्ष वसंत कुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि, वे ज्यादा से ज़्यादा ब्लड डोनेट करके सामाजिक जिम्मेदारी और इंसानियत का संदेश फैलाएं. इस ब्लड डोनेशन वीक की वजह से अमरावती शहर में इंसानियत और सामाजिक कमिटमेंट के बारे में जागरूकता मजबूत हो रही है और हजारों मरीजों को जिंदगी का सहारा मिलने का मौका मिल रहा है. श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने इस ब्लड डोनेशन कैंप को बधाई दी है.





