अंबिका पीठ कौंडण्यपुर और रूक्मिणी पीठ को तीर्थक्षेत्र की श्रेणी
भाजप जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख के प्रयासों को सफलता

* जगतगुरू श्री राजेश्वर माउली सरकार का शाल श्रीफल देकर सत्कार
अमरावती/ दि. 24 – श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में अंबिका पीठ व रूक्मिणी पीठ को शासन द्बारा अधिकृत रूप से ‘क’ तीर्थ क्षेत्र दर्जा मंजूर होने से संपूर्ण अमरावती जिले में खुशी की लहर है. यह ऐतिहासिक मान्यता के कारण कौंडण्यपूर का धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक वैभव में महत्वपूर्ण हो गया है. यह महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त के लिए भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने शासन से निरंतर प्रयास किया था. उनके इस प्रयासों को सफलता मिलने व शासन की ओर से ‘क’ दर्जे की मान्यता मिलने से भाविकों में संतोष व उत्साह का वातावरण है. इस खुशी के निर्णय निमित्त रविराज देशमुख, उपाध्यक्ष अमित बाभुलकर, संतोष बठिये, विनायक कडू, दिलीप मेहकरे, प्रशांत कड, अर्पित दुबे, प्रफूल्ल कडू, पांडुरंग चराडे, आशीष दुबे, विनोद महल्ले आदि पदाधिकारियों ने श्री क्षेत्र कौंंडण्यपुर में जगदगुरू श्री संत राजेश्वर माउली की भेंट लेकर शाल, श्रीफल व शासन की ओर से प्राप्त ‘क’ दर्जे की अधिकृत प्रत देकर उनका सम्मान किया गया.
इस अवसर पर बोलते समय रविराज देशमुख ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व अमरावती जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का विशेष आभार माना तथा कंबर रूक्मिणी महोत्सव समिति के अध्यक्ष इस नाते से यह निर्णय भक्तों के लिए ऐतिहासिक होने का दर्ज किया. जगदगुरू श्री संत राजेश्वर माउली ने भाजप पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर बताया कि ‘क’ तीर्थक्षेत्र दर्जायानी अंबिका पीठ व रूक्मिणी पीठ के दीर्घकालीन सेवा कार्यो को व धार्मिक परंपरा को मिली मान्यता है. इस दर्ज के कारण भक्तों के लिए अधिक अच्छी सुविधा, धार्मिक उपक्रम, सामाजिक व आध्यात्मिक कार्य भविष्य में अधिक व्यापक स्वरूप में चलाए जाने का विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया.





