बीजेपी – युवा स्वाभिमान, शिवसेना गठजोड की वार्ता जारी
472 इच्छुकों ने उठाए फार्म, हमारी स्थिति मजबूत, इसीलिए सभी दलों से लीडर्स का इनकमिंग शुरू

* वायएसपी के शहर जिलाध्यक्ष संजय हिंगासपुरे का कहना
अमरावती/ दि. 24-विधायक रवि राणा की नेतृत्व वाली युवा स्वाभिमान पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने दावा किया कि उनकी पार्टी के पास लडने के इच्छुकों की कतार लगी है. 472 फार्म उठाए गये. युवा स्वाभिमान की मजबूत स्थिति की वजह से पार्टी में कांग्रेस, शिवसेना उबाठा और अन्य दलों के नेताओं का जोरदार इनकमिंग जारी रहने का दावा किया. हिंगासपुरे अमरावती मंडल से खास चर्चा कर रहे थे. उन्होंने मनपा चुनाव संबंधी विविध बातों पर इस समय चर्चा की और बीजेपी के साथ चल रहे राज्यव्यापी गठबंधन को मनपा चुनाव में जारी रखने संबंधी वार्तालाप शुरू रहने का दावा कर बताया कि वायएसपी ने 20-25 सीट बीजेपी – शिवसेना के साथ गठजोड में मांगी है.
अच्छे उम्मीदवार हमारे पास
हिंगासपुरे ने दावा किया कि विधायक रवि राणा के नेतृत्व में काम करने के लिए शहर के कई गणमान्य तैयार है. मनपा चुनाव के मद्देनजर अनेक प्रमुख नाम और सुशिक्षित एवं प्रतिष्ठित लोग युवा स्वाभिमान टिकट पर मैदान में उतरने उद्यत हैं. किंतु बीजेपी के साथ चल रहे गठबंधन को कायम रखने वायएसपी ने मनपा चुनाव में 20-25 स्थानों के साथ भाजपा एवं शिवसेना शिंदे गट संग बातचीत की है. बातचीत का एक और अति शीघ्र होने की जानकारी देते हुए हिंगासपुरे ने यह भी दावा कर दिया कि युवा स्वाभिमान के पास सभी 87 स्थानों के लिए सक्षम उम्मीदवार तैयार है.
बीजेपी बडा भाई, महापौर बनवायेंगे
संजय हिंगासपुरे ने हालांकि साफ किया कि भारतीय जनता पार्टी का स्थान वायएसपी के लिए बडे भाई समान है. वायएसपी महापालिका चुनाव में बीजेपी का महापौर बनवाने की हिमायती है और इसके लिए सभी प्रकार से साथ सहयोग हेतु रेडी है. उसी प्रकार भाजपा से हमारे संबंध पारिवारिक है. परिवार में कोई बात मन लायक न होने पर भी नाराज नहीं हुआ जाता. गठजोड में सीटों के तालमेल का निर्णय वायएसपी की कोर कमेटी करने की जानकारी भी हिंगासपुरे ने इस वार्तालाप दौरान दी.
कार्यकर्ताओं का आगमन जारी
वायएसपी में विभिन्न दलों के नेता- कार्यकर्ताओं का इनकमिंग लगातार शुरू रहने का दावा संजय हिंगासपुरे ने किया. यह भी कहा कि राष्ट्रवादी से, कांग्रेस से शिवसेना उबाठा से अनेक नेता कार्यकर्ता युवा स्वाभिमान के रवि राणा के नेतृत्व में काम करने रेडी है. उन्होंने पूर्व गट नेता प्रशांत वानखडे और कांग्रेस के राजा बांगडे सहित अन्य नाम गिनाए. यह भी दावा किया कि आनेवाले समय में और कई प्रमुख नाम युवा स्वाभिमान के पक्ष में खडे दिखाई देनेवाले हैं.
साफ सफाई, अधूरे पडे काम मुद्दे
संजय हिंगासपुरे ने महापालिका चुनाव के मुद्दों के बारे में पूछने पर तुरंत बताया कि वर्षो से लटका चित्रा चौक- पठानपुरा उडानपुल का निर्माण तत्परता से पूर्व करवाना शहर की साफ सफाई, बिजली, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति, विभिन्न प्रकार के दाखलों के काम तेजी से करवाने पर जोर रहेगा. युवा स्वाभिमान आम लोगोंं की पार्टी है. सामान्य लोगों के काम मनपा में तत्परता से करवाने के लिए वायएसपी मनपा चुनाव मैदान में दमखम के साथ उतर रही है. उन्होंने विधायक रवि राणा के अनेक महत्वपूर्ण कार्यो का बखान भी इस समय किया. उन्होने बताया कि बौध्द समाज के लिए विशाल विपश्यना भवन विधायक रवि राणा स्थापित करने जा रहे हैं. विमानतल ऑपरेटिव हो गया है. शीघ्र ही शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का कार्य शुरू होना है.
मेडिकल कॉलेज यहां है तो क्या गलत ?
युवा स्वाभिमान के शहर जिलाध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का कोंडेश्वर रोड पर स्थान तय होना और वहीं पर कॉलेज स्थापित होने के कारण विरोध करनेवालों को आडे हाथ लिया. हिंगासपुरे ने कहा कि इधर शहरी क्षेत्र में डॉ. पंजाबराव देशमुख कॉलेज है ही. ऐसे में जीएमसी कोंडेश्वर रोड पर बनाए जाने से क्यों लोगों को पेट दर्द हो रहा है, यह वे समझ नहीं पा रहे हैं.
* मनपा चुनाव में तेली समाज को मिले उचित प्रतिनिधित्व
– हिंगासपुरे ने पालकमंत्री बावनकुले से किया निवेदन
इस बातचीत के दौरान प्रांतिक तैलिक महासभा के विभागीय अध्यक्ष भी रहनेवाले संजय हिंगासपुरे ने इस बात की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिलाया कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में सर्वशाखीय तेली समाज के मतदाताओं की संख्या करीब 50 हजार के आसपास है और कई प्रभागों में तेली समाजबंधुओं की बहुतायत है. जिसे ध्यान में रखते हुए भाजपा ने मनपा की कम से कम 10 से 12 सीटों पर तेली समाज से वास्ता रखनेवाले प्रत्याशी खडे करने चाहिए, ताकि मनपा के सदन में तेली समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिले. साथ ही संजय हिंगासपुरे ने अपनी इस मांग की ओर विशेष तौर पर ध्यान देने का निवेदन राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से करते हुए कहा कि, मंत्री बावनकुले ने इस बात की ओर व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देते हुए प्रयास करने चाहिए.





