जबरदस्ती विवाह कर नाबालिग युवती का किया शोषण

पीडिता की शिकायत पर 4 पर मामला दर्ज

अमरावती/दि.24 – युवक के साथ प्रेम संबंध रहते प्रेमी युवक के परिजनों ने उसका जबरदस्ती विवाह करवा दिया और प्रेमी युवक ने जबरदस्ती अपनी प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. हर दिन होती प्रताडना के चलते पीडिता द्बारा की गई शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने आरोपी प्रेमी उसके पिता समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता 15 वर्षीय पीडिता की सुनिल चादने के साथ प्रेम संबंध थे. इन प्रेम संबंधों के चलते नाबालिग युवती उसके साथ चली गई थी. पश्चात सुनिल के पिता और परिवार की दो पहिलाओं ने मिलकर पीडिता की सुनिल के साथ जबरदस्ती शादी करवाद दी. पीडिता का उस समय कहना था कि वह अभी नाबालिग है, इसके बावजूद उसकी कुछ नहीं सुनी गई. शादी के बाद सुनिल पीडिता के साथ मारपीट कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित करता था. पीडिता जब अपने माता-पिता से बातचीत करने की इच्छा व्यक्त करती थी तब सुनिल और उसके परिवार के सदस्य उससेे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते थे. किसी तरह पीडिता मायके पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज की. परतवाडा पुलिस ने आरोपी सुनिल चांदने, राजू चांदने और दो महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button