नवनिर्वाचित नगराध्यक्षा प्रतीक्षा गुल्हाने का एकनाथ शिंदे के हाथों सत्कार
मोर्शी शहर के विकास को प्राथमिकता देने का मानस

मोर्शी/दि.24 –मोर्शी नगर परिषद की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष प्रतीक्षा गुल्हाने ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट की. इस भेंट दौरान प्रतीक्षा रवींद्र गुल्हाने का उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनंदन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अनुसूचित जाती-जनजाति आयोग अध्यक्ष कॅप्टन अभिजित दादा अडसुल, सुनील डीके जिला प्रमुख, श्याम दादा देशमुख, रवींद्र गुल्हाने नगरसेवक उपस्थित थे. हाल ही में नगर परिषद चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) के नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवारों ने राज्य में सफलता प्राप्त की है. इस पृष्ठभूमि पर नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष व सदस्यों ने मुंबई में जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सदिच्छा भेंट ली. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों सभी नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष व सदस्यों का औपचारिक सत्कार किया गया. भेट दौरान मोर्शी नगराध्यक्ष प्रतीक्षा गुल्हाने व नगरसेवक रवि गुल्हाने ने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल द्वारा की गई मांगों का पत्र उपमुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया. चुनाव में अभूतपूर्व जीत के बाद उपमुख्यमंत्री से हुई पहली भेंट दौरान मोर्शी शहर के विकास को प्राधान्य देकर काम करने का मानस उन्होंने व्यक्त किया. दिए गए मांगों के पत्र में मोर्शी शहर के लिए नई जलापूर्ति योजना व पानी की टंकी का प्रस्ताव, शहर में भूमिगत गटर व कॉलनी परिसर में सडक निर्माण हेतु निधि, छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के लिए निधि, उद्यान विकास, क्रीडा संकुल निर्माण तथा मोर्शी शहर में सांस्कृतिक भवन निर्माण आदि विकासकामों के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग की गई. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन मांगों की ओर सकारात्मक दृष्टि से ध्यान केंद्रीत करने का आश्वासन दिया.





