प्रभाग क्र. 1, 2 व 3 में भाजपा प्रत्याशियों के नामों को लेकर हो सकता है बडा उलटफेर

पिछली बार की तुलना में इस बार तीनों प्रभागों में राजनीतिक हालात बदले हुए

* पार्टी कोर कमिटी की बैठक में तीनों प्रभागों से संभावित प्रत्याशियों के नामों पर हुई चर्चा
* नए राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए तय किए जा रहे समिकरण
अमरावती/दि.24 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस समय भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के अलग-अलग प्रभागों से अपने संभावित प्रत्याशियों के नाम तय करने हेतु जबरदस्त माथापच्ची की जा रही है. जिसके तहत गत रोज प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव, प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी व प्रभाग क्र. 3 नवसारी इन तीन प्रभागों में मौजूदा राजनीतिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से समिकरण तय किए जा रहे है. जिसे लेकर मिली जानकारी के मद्देनजर कहा जा सकता है कि, इस बार शहर के इन तीनों प्रभागों में भाजपा प्रत्याशियों के नामों को लेकर पिछली बार की तुलना में अच्छा-खासा बदलाव दिखाई देने की पूरी उम्मीद है.
बता दें कि, वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव में प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव की चारों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी और इस प्रभाग से भाजपा के टिकट पर विजय वानखडे, सुचिता बिरे, वंदना मडघे व गोपाल धर्माले चुनाव जीते थे. जिसमें से पूर्व पार्षद सुचिता बिरे का कुछ समय पहले निधन हो चुका है. वहीं पूर्व पार्षद विजय वानखडे व गोपाल धर्माले अब पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख के साथ कांग्रेस में शामिल हो चुके है. वहीं इस प्रभाग में फिलहाल वंदना मडघे के तौर पर एकमात्र पूर्व पार्षद भाजपा के साथ है. ऐसे में भाजपा द्वारा यदि वंदना मडघे को दुबारा मौका दिया जाता है, तो भी अन्य तीन सीटों पर आरक्षण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से प्रत्याशियों के नाम तय करने होंगे. ज्ञात रहे कि, इस बार प्रभाग क्र. 1 में अ-सीट अनुसूचित जाती (महिला), ब-सीट ओबीसी, क-सीट सर्वसाधारण (महिला) व ड-सीट सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए चुनाव लडने हेतु उपलब्ध रहेगी. ऐसे में आरक्षण की इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भाजपा द्वारा इस प्रभाग से पूर्व पार्षद वंदना मडघे सहित धीरज बारबुद्धे, नरेंद्र वानखडे व सुनीता चक्रे के नामों पर विचार किए जाने की जानकारी है.
वहीं दूसरी ओर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी की चारों सीटों पर भी भाजपा ने ही जीत हासिल की थी और इस प्रभाग की अ-सीट से चंद्रकांत बोमरे, ब-सीट से सुरेखा लुंगारे, क-सीट से प्रमिला जाधव व ड-सीट से बालू भुयार ने चुनाव जीता था. जिसमें से बालू भुयार और प्रमिला जाधव ने आगे चलकर डॉ. सुनील देशमुख के नेतृत्वतले एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया. वहीं इस प्रभाग के पूर्व पार्षद चंद्रकांत बोमरे व सुरेखा लुंगारे इस समय भी भाजपा में रहने के साथ-साथ एक बार फिर टिकट के लिए प्रबल दावेदार है. वहीं अन्य दो सीटों के लिए भाजपा द्वारा स्वाती निस्ताने व धनराज चक्रे के नामों पर विचार किए जाने की जानकारी है. ज्ञात रहे कि, इस बार इस प्रभाग की अ-सीट अनुसूचित जाति, ब-सीट ओबीसी (महिला), क-सीट सर्वसाधारण (महिला) व ड-सीट सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुई है. ऐसे में आरक्षण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भाजपा द्वारा प्रभाग क्र. 2 में अपने प्रत्याशियों के नाम तय किए जा रहे है.
इसके अलावा भाजपा के लिए सबसे रोचक स्थिति प्रभाग क्र. 3 नवसारी में है. जहां पर पिछली बार भाजपा ने 4 में से केवल 1 सीट ही जीती थी और इस प्रभाग की क-सीट पर भाजपा की स्वाती जावरे निर्वाचित हुई थी. जबकि अ-सीट पर कांग्रेस की नीलिमा काले, ब-सीट पर कांग्रेस की मंजुश्री महल्ले व ड-सीट पर कांग्रेस के ही प्रशांत डवरे विजयी हुए थे. चूंकि इस समय स्वाती जावरे का झुकाव काफी हद तक कांग्रेस की ओर दिखाई दे रहा है. ऐसे में भाजपा को इस प्रभाग की चारों सीटों के लिए नए सिरे से अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने है. इस बात के मद्देनजर इस प्रभाग में आरक्षण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भाजपा द्वारा संभावित प्रत्याशियों के तौर पर छोटू वानखडे, रिता मोकलकर, प्रतिभा खंडारे व ऋषिकेश देशमुख के नामों पर विचार किए जाने की पुख्ता जानकारी हाथ में आई है. ज्ञात रहे कि, इस बार के मनपा चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 3 नवसारी में अ-सीट अनुसूचित जाति (महिला), ब-सीट ओबीसी, क-सीट सर्वसाधारण (महिला) व ड-सीट सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए आरक्षित हुई है. जिसके चलते भाजपा द्वारा इस बात को ध्यान में रखते हुए ही प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

Back to top button