होटल महफिल बना भाजपा का ‘हेडक्वॉर्टर’

लगातार दो दिनों से होटल महफिल में ही चल रही भाजपा की बैठके

* तमाम बडे नेताओं का जमावडा, प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन
अमरावती/दि.24 – आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने हेतु भाजपा ने जहां विगत दिनों राजापेठ स्थित पार्टी के शहर कार्यालय में इच्छुक दावेदारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की थी, वहीं अब इच्छुकों में से मनपा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने हेतु भाजपा द्वारा कैम्प परिसर स्थित होटल महफिल को अपना हेडक्वॉर्टर बना लिया गया है. जहां पर विगत दो दिनों से पार्टी के तमाम बडे नेताओं का जमावडा लगा हुआ है, जिनकी कल और आज पूरा दिन बैठके चलती रही. जिनमें पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर नेताओं द्वारा विचार-मंथन किया जाता रहा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह से होटल महफिल को अपना हेडक्वॉर्टर बनाने के साथ ही पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे, भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी तथा पूर्व शहराध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारी किरण पातुरकर व जयंत डेहनकर जैसे भाजपा के स्थानीय बडे नेताओं ने वहीं पर अपना डेरा जमाते हुए कल पूरा दिन बैठकों का दौर चलाया. वहीं आज दोपहर बाद अमरावती मनपा चुनाव हेतु पार्टी की ओर से निर्वाचन प्रभारी नियुक्त किए गए विधायक संजय कुटे भी होटल महफिल पहुंच गए. जिन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ अलग-अलग प्रभागों के लिए अलग-अलग दौर की कई बैठके की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सबसे पहले विभिन्न प्रभागों के पार्टी की टिकट हेतु दावेदार रहनेवाले पार्टी के मौजूदा पूर्व पार्षदों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें से कई पूर्व पार्षदों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर इस बार भी दावेदार बनाए जाने को लेकर सहमती बनी. साथ ही कई सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारे जाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
पता चला है कि, अगले एक-दो दिनों में शहर भाजपा द्वारा मनपा चुनाव के लिए अपने दावेदारों के नाम तय करने के साथ ही उनके नाम पर बी-फॉर्म जारी करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. साथ ही प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करने की बजाए पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों के बी-फॉर्म सीधे मनपा के क्षेत्रीय अधिकारियों के सुपूर्द किए जाएंगे. जिसके चलते भाजपा के संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर इस समय जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है.

Back to top button