81 जगहों की खाकी द्बारा कडी पडताल

नशीले पदार्थो के विरोध में खास जांच मुहिम

* अपराध शाखा के पांच दलों ने खंगाले कारखाने, गोदाम, निर्जन शेड
अमरावती/ दि. 24- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद के खास निर्देशों पर अपराध शाखा के पांच दल एवं एसडीपीओ और विभिन्न थानों के जिम्मेदार अधिकारियों ने मिलकर नशीले पदार्थो के खिलाफ विशेष पडताल अभियान चलाया और 81 से अधिक जगहों पर बारीकी से जांच पडताल की. जहां नशीले पदार्थ छिपाए होने की आशंका रह सकती है. हालांकि पुलिस को इस अभियान में कभी कोई संदिग्ध पदार्थ बरामद नहीं हुआ. किंतु नशीले पदार्थो के खतरे को देखते हुए पुलिस टीमों ने सघन जांच की.
* 46 बंद पडे कारखाने, 35 निर्जन स्थल
उल्लेखनीय है कि पखवाडे भर पहले वर्धा जिले में एमडी का कारखाना पकडा गया था. ऐसे में अमरावती जिला पुलिस ने देहातों में निर्जन स्थलों पर कडाई से जांच पडताल की. अतिरिक्त बल लेकर स्थानीय अपराध शाखा ने जिले के दुर्गम भागों, औद्योगिक वसाहत, गोदाम, कारखाने, निर्जन शेड और संवेदनशील स्थानों पर एक साथ खोजी अभियान चलाकर जांच की. इनमें 46 बंद पडे कारखाने, 35 निर्जन स्थल एवं बंद पडी फल मंडी, सूतगिरनी, चीनी मील और अन्य स्थान शामिल है.
* सभी बीट अंमलदार को किया सतर्क
पुलिस स्टेशन के सभी बीट अंमलदार, पुलिस पाटिल, ग्रामीणो को इस विषय में अवगत कराते हुए नशीले पदार्थो का उत्पादन, यातायात, भंडारण, विक्री के विषय में बारीकी से परिसर में ध्यान देने कहा गया है. खुफिया विभाग को भी सतर्क किया गया है. ग्रामीण पुलिस मादक द्रव्यों के व्यवसाय में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए कटिबध्द होने का दावा कर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की जांच मुहीम आगे भी जारी रहेगी. पुलिस ने लोगों से भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में अलर्ट रहने कहा है.

 

Back to top button