जयस्वाल समाज का परिचय सम्मेलन कल सांस्कृतिक भवन में भव्य आयोजन

अमरावती/दि.24- जयस्वाल युवा संगठन, अमरावती की ओर से गुरूवार 25 दिसंबर को पच्चिसवां युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा स्नेह मिलन का आयोजन स्थानीय मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया जा रहा है. जयस्वाल युवा संगठन अमरावती, वर्तमान वर्ष 2025 रजत महोत्सवी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इन 25 वर्षों की निरंतर परिश्रम की उपलब्धि के रूप में जयस्वाल समाज के भव्य भवन निर्माण का भूमिदान समारोह इसी रजत महोत्सवी वर्ष अंतर्गत 25 दिसंबर को किया जा रहा है.
इस भव्य गरीमामय समारोह के अध्यक्ष, उद्धाटक तथा प्रमुख अतिथी के तौर पर भवन निर्माण के लिए ’भूमि दानदाताओं’ को ही आमंत्रित कर सम्मानित किया जा रहा है. समारोह के उद्घाटक बुधवारा निवासी लाला ब्रिजकिशोरलाल बंसीलाल जयस्वाल (लाला दलाल) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजी बाजार निवासी विजय रामरतनलाल जयस्वाल करेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. विजयलाल रतनलाल जयस्वाल (वायगांव), शालिग्राम तुलसीरामलाल जयस्वाल (बडनेरा), रत्नप्रभा शिवलाल जयस्वाल (न्यू कृष्णार्पण कॉलनी), नंदकिशोर बंसिलाल जयस्वाल (वलगांव), जयनारायण बंसिलाल जयस्वाल (भाजीबाजार), राजेन्द्र गिरीजाशंकर जयस्वाल (नारायण नगर), विरेन्द्र गिरीजाशंकर जयस्वाल (हमालपुरा), शिवशंकरलाल बंसिलाल जयस्वाल (बापट चौक), मोहनजी रामरतनलाल जयस्वाल (भाजीबाजार), रविभुषण शंकरलाल जयस्वाल (समर्थ कॉलनी), पवनलाल बंसीलाल जयस्वाल (बापट चौक), बलदेव हिरालाल जयस्वाल (लक्ष्मी नगर), रामेश्वर हिरालाल जयस्वाल (लक्ष्मी नगर), संतोषजी रामरतनलाल जयस्वाल (भाजी बाजार) तथा विशेष उपस्थिति शुभलक्ष्मी अशोककुमार जयस्वाल (पुसद), शिवकुमार दिनदयाल जयस्वाल (असदपुर), सूर्यभूषण शंकरलाल जयस्वाल (असदपुर), संगीता अजयकुमार जयस्वाल (औरंगाबाद) है. सम्मेलन की सफलता के लिए संगठन के अध्यक्ष दिनेश जयस्वाल, सचिव चंद्रकांत जयस्वाल, प्रकल्प प्रमुख विजय जयस्वाल के नेतृत्व में सहप्रकल्प प्रमुख शंकर जयस्वाल, सागर जयस्वाल, डॉ. राजकुमार जयस्वाल, बजरंगलाल जयस्वाल, रविभूषण जयस्वाल, उमेश जयस्वाल, भारत जयस्वाल, मोहन जयस्वाल, अ‍ॅड. रमण जयस्वाल, बलदेव जयस्वाल, विरेंद्र जयस्वाल, महेश जयस्वाल, योगेश जयस्वाल, शैलेश जयस्वाल, राजेंद्र जयस्वाल, चेतन जयस्वाल, नरेंद्र जयस्वाल, गणेश जयस्वाल, अखिलेश जयस्वाल, दिपक जयस्वाल, रमण जयस्वाल, गणेश जयस्वाल, रोशन जयस्वाल, कार्तिक जयस्वाल, सुशील जयस्वाल, ज्ञानेश जयस्वाल आदि प्रयासरत है.

Back to top button