शरद अग्रवाल पुन: धामणगांव एज्यु. सोसायटी के अध्यक्ष
एड. आशीष राठी, सचिव, डॉ. असीत पसारी सह सचिव

धामणगांव रेलवे/ दि. 24- विदर्भ की प्राचीन एवं प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में शामिल, 111 वर्षों का गौरवशाली इतिहास रखने वाली धामनगांव एजुकेशन सोसायटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन हाल ही में संपन्न हुआ. सर्वसम्मति से संस्था के अध्यक्ष पद पर पुनः शरद महावीरप्रसाद अग्रवाल का चयन किया गया.
सोसायटी की आमसभा में हुए चुनाव में उपाध्यक्ष के रूप में एड. रमेशचंद्र जसरुपचंद चांडक, सचिव एड. आशीष रमेशचंद्र राठी तथा सहसचिव के रूप में डॉ. असीत श्यामसुंदर पसारी का चयन किया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप सुगनचंद लुणावत, डॉ. प्रकाश अलसीदास राठी, चंद्रशेखर पुरुषोत्तमदास राठी, अरविंद महावीरप्रसाद अग्रवाल, डॉ. अशोक बंसीलाल सकलेचा, चंद्रशेखर मदनकुमार पसारी, डॉ. शोभा प्रकाशचंद्र राठी, डॉ. प्रीतम ओमप्रकाश चांडक तथा कौशल चंद्रशेखर राठी का समावेश है. उल्लेखनीय है कि शरद अग्रवाल ने इससे पूर्व वर्ष 2000 से 2021 तक संस्था के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई थी. सदस्यों के आग्रह पर एक बार फिर उन्हें अध्यक्ष पद सौंपा गया है.
* गुणवत्ता आधारित शिक्षा की परंपरा
इस अवसर पर अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा जीवन की मूलभूत आधारशिला है. प्रतिस्पर्धा के इस युग में व्यवसायीकरण को बढ़ावा न देते हुए गुणवत्ता आधारित शिक्षा की परंपरा को बनाए रखना ही हमारी प्राथमिकता रहेगी.





