बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में कल अमरावती में होगा बड़ा आंदोलन

अमरावती/दि.24-बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार, हिंसा, आगजनी और भय के माहौल के खिलाफ अमरावती शहर में तीव्र आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. बांग्लादेश में दीपु चंद्रदास की निर्मम हत्या और लगातार हिंदू नागरिकों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से 25 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे राजकमल चौक पर भव्य निषेध आंदोलन आयोजित किया गया है.
विहिंप के जिला अध्यक्ष अनिल साहू और बजरंग दल के महानगर संयोजक त्रिदेव ढेडवाल ने बताया कि बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंदू समाज पर अन्यायपूर्ण हमले किए जा रहे हैं. घरों और मंदिरों को जलाया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों में भय का वातावरण बन गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सरकार और प्रशासन इस गंभीर विषय पर निष्क्रिय भूमिका निभा रहे हैं. पदाधिकारियों ने कहा कि यह विषय केवल किसी एक देश तक सीमित नहीं, बल्कि यह पूरे हिंदू समाज के अस्तित्व, सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देने और बांग्लादेश के हिंदू नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. इस पृष्ठभूमि में अमरावती की समस्त हिंदू संगठनों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में आंदोलन में भाग लेकर बांग्लादेश के हिंदू भाइयों के साथ एकजुटता व्यक्त करें और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करें.





