रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन को ‘बेस्ट डिझाईन स्वीट अवॉर्ड’

दिल्ली में बढ़ाया अमरावती क्षेत्र का मान

अमरावती/दि.24-मिठाई एवं नमकीन उद्योग में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन ने एक बार फिर उत्कृष्टता का परचम लहराया है. दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित वर्ल्ड मिठाई एंड नमकीन फेडरेशन द्वारा आयोजित एक्सपो में रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन को ‘बेस्ट शेप’ (डिझाईन) श्रेणी के अंतर्गत बेस्ट शेप (डिझाईन) स्वीट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार के. एपी. ग्रुप (फाब्री 1905) के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत दुग्गल के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया. इस सम्मान के साथ रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन ने न केवल अपनी गुणवत्ता बल्कि नवाचार और रचनात्मक प्रस्तुति में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है. इस भव्य कार्यक्रम में मिठाई एवं खाद्य उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थिति रही. निर्णायक मंडल में अंकित चावला, डॉ. शेफ परविंदर सिंह बाली तथा श्री हितेश त्रिपाठी शामिल थे. इन विशेषज्ञों द्वारा रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन की मिठाई के आकार, प्रस्तुति, नवाचार और गुणवत्ता को विशेष रूप से सराहा गया. राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान से न केवल रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन का नाम रोशन हुआ है, बल्कि पूरे क्षेत्र और समाज का गौरव भी बढ़ा है. यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है कि समर्पण, गुणवत्ता और नवाचार से वैश्विक पहचान बनाई जा सकती है. रघुवीर परिवार को मिली यह सफलता निश्चित ही मिठाई एवं नमकीन उद्योग में एक नया मानक स्थापित करेगी.
* रघुवीर परिवार की युवा पीढ़ी ने किया प्रतिनिधित्व
इस ऐतिहासिक अवसर पर रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन की ओर से तेजस पोपट, प्रियेश पोपट एवं मोहित पोपट ने रघुवीर परिवार की युवा पीढ़ी के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहकर संस्थान का गरिमामय प्रतिनिधित्व किया. युवा नेतृत्व की यह सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि रघुवीर परिवार परंपरा के साथ-साथ आधुनिक सोच और नवाचार को भी समान रूप से आगे बढ़ा रहा है.
*गुणवत्ता, नवाचार और पहचान का प्रतीक
‘बेस्ट शेप स्वीट अवॉर्ड’ मिलना रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन की वर्षों की मेहनत, गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता और ग्राहकों के विश्वास का प्रतिफल है. यह पुरस्कार इस बात को दर्शाता है कि रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन केवल स्वाद में ही नहीं, बल्कि प्रस्तुति और रचनात्मकता में भी देश के अग्रणी संस्थानों में शामिल है.

Back to top button