अमरावती मनपा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया
दूसरे दिन 794 नामांकन उठाए गए, एक दाखिल

* जोन क्रमांक 6 में प्रभाग 16 ड से दाखिल हुआ पर्चा
* अब तक नामांकन उठाने की संख्या हुई 1820
अमरावती/दि.24- करीब 4 वर्ष के विलंब के बाद आगामी 15 जनवरी 2026 को होने जा रहे अमरावती मनपा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आज दूसरे दिन बुधवार 24 दिसंबर को 439 इच्छूकों ने कुल 794 नामांकन उठाए. पहले दिन मनपा के 22 प्रभागों के इच्छूक 1026 उम्मीदवारों ने नामांकन उठाए थे. इस तरह दूसरे दिन तक कुल 1820 नामांकन उठाए जा चुके हैं. आज दूसरे दिन जोन क्रमांक 6 में प्रभाग 16 ड से एक नामांकन दाखिल हुआ. इस उम्मीदवार का नाम अब्दुल रज्जाक है.
मंगलवार 23 दिसंबर को अमरावती मनपा चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. यह प्रक्रिया आगामी 30 दिसंबर तक चलने वाली है. पहले दिन 1026 चुनाव लडने के इच्छूक उम्मीदवारों ने नामांकन उठाए. नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मनपा प्रशासन ने शहर में 7 जोन कार्यालय की व्यवस्था की है. जिसके तहत प्रभाग क्रमांक 1, 2 और पांच के लिए उत्तर जोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प, प्रभाग क्रमांक 3, 4 और 7 के लिए नया तहसील कार्यालय, प्रभाग क्रमांक 11, 12, 18 के लिए मध्य जोन क्रमांक 2 राजापेठ, प्रभाग क्रमांक 8, 9 और 10 के लिए पूर्व जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर, प्रभाग क्रमांक 6, 13 और 17 के लिए मनपा शिक्षा विभाग अंबापेठ, प्रभाग क्रमांक 14, 15 और 16 के लिए पुराना तहसील कार्यालय तथा प्रभाग क्रमांक 19, 20, 21 और 22 के लिए दक्षीण जोेन क्रमांक 4 बडनेरा में क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए है. इन सातों जोन कार्यालय से नामांकन पत्रों को उठाने की व्यवस्था की गई हैं. आज दूसरे दिन इन सातों झोन कार्यालय से कुल 794 नामांकन उठाए गए. आज 439 इच्छूकों ने यह 794 नामांकन उठाए. आज दूसरे दिन जोन क्रमांक 6 पुराना तहसील कार्यालय अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 16 ड से अब्दुल रज्जाक नामक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया.
* जोननिहाय दूसरे दिन इस तरह उठे नामांकन
1) उत्तर जोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प 98
2) नया तहसील कार्यालय 96
3) मध्य जोन क्रमांक 2 राजापेठ 161
4) पूर्व जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर 130
5) मनपा शिक्षा विभाग अंबापेठ 102
6) पुराना तहसील कार्यालय 49
7) दक्षीण जोेन क्रमांक 4 बडनेरा 158
कुल 794





