विधायक राणा ने नप चुनाव में भाजपा की जीत पर मंत्री बावनकुले का किया अभिनंदन

अमरावती/दि.24 – हाल ही में हुए नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा ने राज्य के राजस्व मंत्री एवं जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व तले अमरावती जिले में जबरदस्त व ऐतिहासिक जीत हासिल की. जिसके चलते भाजपा के समर्थन में रहनेवाली युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा नेता व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए अभिनंदन किया.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा की मंत्री बावनकुले के साथ अमरावती महानगरपालिका से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. आगामी मनपा चुनाव, शहर के विकास कार्य, नागरिक सुविधाओं, बुनियादी ढांचे तथा प्रशासनिक समन्वय को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ. विधायक रवि राणा ने कहा कि भाजपा की यह जीत जनता के विश्वास और विकासात्मक नीतियों की पुष्टि है. उन्होंने विश्वास जताया कि चंद्रशेखर बावनकुळे के मार्गदर्शन में अमरावती सहित पूरे विदर्भ क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी. भेंट के दौरान स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में पारदर्शी और जनहितकारी प्रशासन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया तथा भविष्य में समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया. the 27th.





