अंजनगांव के सराफा व्यापारी को ठगनेवाले दो कुख्यात गिरफ्तार

नकली फोन पे अप्लिकेशन का इस्तेमाल कर खरीदी थी सोने की अंगूठी

* दोनों आरोपी अमरावती के रहनेवाले, 1.31 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती/दि.24- अंजनगांव सुर्जी के एक सराफा व्यापारी को नकली फोन पे अप्लिकेशन का इस्तेमाल कर ठगने और 3.320 ग्राम सोने की अंगूठी लेकर भगनेवाले दो बदमाशों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल मोपेड समेत कुल 1 लाख 31 हजार 34 रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अमरावती के रहनेवाले हैं. उनके नाम हैदरपुरा निवासी उमेर मिर्झा जाफर बेग मिर्झा (36), नालसाहबपुरा निवासी मोहम्मद शोहेब मोहम्मद शकील (36) है.
जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी के गुणगुण ज्वेलर्स के संचालक राजेश जानराव बैतुले (50) ने मंगलवार 23 दिसंबर को दर्ज की शिकायत में बताया कि वह जब दुकान में मौजूद थे तब दो अनजान व्यक्ति पहुंचे और उन्होंने सोने की अंगूठी दिखाने कहा. राजेश बैतूले ने 3.320 ग्राम की सोने की अंगूठी दिखाई तब उन्हें वह पसंद आई और उन्होंने यह अंगूठी 48 हजार 4 रुपए में खरीदी की. दोनों व्यक्तियों ने अंगूठी खरीदी के पैसे ऑनलाइन फोन पे अप्लिकेशन से दिए. पैसे ट्रांसफर किए हुए दूकान संचालक को दिखाए और फोन पर बातचीत करते हुए वे दुकान के बाहर आकर काले और लाल रंग की मोपेड पर सवार होकर चले गए. शिकायतकर्ता राजेश बैतुले ने अपना अकाउंट देखा तो उसने अंगूठी के पैसो का ट्रांजेक्शन हुआ नहीं दिखाई दिया. वे तत्काल दूकान के बाहर निकले और दोनों व्यक्तियों को देखा. लेकिन वे चले गए थे. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही बैतुले ने अंजनगांव थाने में शिकायत दर्ज की. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इस प्रकरण को उजागर करने के लिए अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे को सूचना दी. इसके मुताबिक तकनीकी सबूतों के आधार पर किरण वानख्रेडे ने अमरावती क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण से संपर्क कर दो दल आरोपी के तलाश में रवाना किए. इस दल ने महाजनपुरा में जालबिछाकर अंजनगांव सुर्जी से जालसाजी कर लौटे उमेर मिर्झा जाफर बेग मिर्झा और मो. शोहेब मो. शकील को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उन्होंने नकली फोन पे का इस्तेमाल करने की कबूली दी. दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उमेर मिर्झा के पास वह सोने की अंगूठी, नकद 3030 रुपए और एक वीवो कंपनी का मोबाईल तथा दूसरे आरोपी मो. शोहेब के पास से एक मोबाईल और घटना में इस्तेमाल एमएच 14 जे. एस. 4595 क्रमांक की मोपेड दुपहिया ऐसे कुल 1 लाख 31 हजार 34 रूपए का माल जब्त कर लिया. इन आरोपियों ने इसके पूर्व नागपुर और वाशिम जिले में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया रहने की कबूली दी हैं. दोनों आरोपियों को अंजनगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा व अंजनगांव सुर्जी तथा सायबर पुलिस ने संयुक्त रूप से की.

Back to top button