एमआईएम ने घोषित किया अपना पहला प्रत्याशी

प्रभाग क्र. 16 से अ. हमीद अ. वाहेद का नाम घोषित

अमरावती/दि.24- अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) द्वारा अपना पहला प्रत्याशी घोषित किया गया है. जिसके तहत पार्टी ने प्रभाग क्र. 16 अलिम नगर-रहमत नगर में सर्वसाधारण प्रवर्ग की सीट पर अब्दुल हमीद अब्दुल वाहेद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यह घोषणा पार्टी के शहराध्यक्ष हाजी इरफान व शहर उपाध्यक्ष मो. इकबाल की ओर से करते हुए इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए मीडिया को दी गई.

Back to top button