कांग्रेस ने रासप के साथ की आघाडी

अब मनपा चुनाव में बदलेगा चुनावी समिकरण

मुंबई /दि.24- महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए आगामी महानगरपालिका चुनाव के लिए राष्ट्रीय समाज पक्ष (रासप) के साथ युति की घोषणा की है. यह घोषणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और रासप अध्यक्ष महादेव जानकर ने संयुक्त पत्रकार परिषद में की. सपकाल ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं जानकर ने कहा कि देशहित में कांग्रेस के साथ आना जरूरी था. इस युति से राज्य की शहरी राजनीति के समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है.

Back to top button