नवनिर्वाचित नगरसेवक को जान से मारने की धमकी

चांदुर रेलवे में बदले की भावना तीव्र

* हर्षल वाघ पहुंचे पुलिस की शरण में
चांदुर रेलवे/दि.25 – नगर परिषद के हाल में संपन्न चुनाव पश्चात चांदुर रेलवे में बदले का राजकारण शुरू होने की भावना तीव्र बताई जा रही है. नवनिर्वाचित नगरसेवक हर्षल वाघ को जान से मारने की धमकी दी जाने की शिकायत पुलिस में की गई है. शिकायत में कहा गया कि वाघ के अभिनंदन के कई पोस्टर और बैनर अज्ञात तत्वो ने गत रात फाड दिए. अज्ञात युवकों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में दर्ज होने की खबर है.
शिकायत में कहा गया कि हर्षल वाघ की प्रभाग 4 अ सीट से चुनावी सफलता उनके कथित विरोधियों को रास नहीं आई है. वें प्रचार दौरान भी वाघ को काट डालने, मर्डर कर देने की धमकियां देते आए है. हाथो से तरह-तरह के इशारे करने का भी उल्लेख नए नगरसेवक वाघ ने शिकायत में किया है. वाघ ने विपक्ष का दांव होने का दावा कर चांदुर रेलवे शहर की कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश का भी आरोप किया.
* शिकायत मिली, पूछताछ शुरू
इस घटना की शिकायत उम्मीदवार हर्षल वाघ की ओर से दाखिल की गई है. आगे की कार्रवाई और पूछताछ हम कर रहे है.
– नंदलाल लिंगोट, एपीआई, चांदुर रेलवे थाना.
* धमकियों से नहीं डरता
इश प्रकार की धमकियों से कतई नहीं घबराता. शहर के विकास में मेरा सदैव योगदान रहेगा. शहर में इस प्रकार की करतूते कर विरोधी अपनी अल्प बुद्धी का परिचय दे रहे है.
– हर्षल वाघ, नगरसेवक, चांदुर रेलवे.

Back to top button