वंचित व युनाइटेड रिपब्लिकन फोरम साथ मिलकर लडेंगे मनपा चुनाव
डॉ. नीलेश विश्वकर्मा और डॉ. अलीम पटेल करेंगे प्रचार अभियान को नेतृत्व

* दोनों दलों के पदाधिकारियों ने पत्रवार्ता में दी जानकारी, अन्य दलों के साथ बातचीत खत्म
अमरावती/ दि. 25- हाल ही में संबंध नगर परिषद के चुनाव में मिली सफलता के बाद अब वंचित बहुजन आघाडी ने अपना ध्यान मनपा चुनाव पर केन्द्रित करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में वंचित बहुजन आघाडी ने युनाइटेड रिपब्लिकन फोरम के साथ युति करते हुए सभी सीटों पर चुनाव लडने का निर्णय लिया है. साथ ही दोनों दलों के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा व युनाइटेड रिपब्लिकन फोरम के प्रवर्तक डॉ. अलीम पटेल द्बारा किया जायेगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दोनों दलों के पदाधिकारियों द्बारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए वंचित बहुजन आघाडी केजिलाध्यक्ष राहुल मेश्राम ने बताया कि पार्टी प्रमुख एड. प्रकाश आंबेडकर ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को मनपा चुनाव के लिए भाजपा को छोडकर किसी भी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन की छूट दी थी. जिसके चलते अमरावती में वंचित बहुजन आघाडी ने राकांपा, कांग्रेस, रिपाई, बसपा व उबाठा के साथ गठबंधन के लिए बातचीत करने शुरू की थी. लेकिन सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं जमने की वजह से आगे की चर्चा नही हो पायी. वहीं दूसरी ओर वंचित बहुजन आघाडी और युनाइटेड रिपब्लिकन फोरम के बीच हुई बातचीत में विविध मुद्दों पर आम सहमति बनी. चूकि यूनाइटेड रिपब्लिकन फोरम के अध्यक्ष डॉ. अलीम पटेल ने विधानसभा चुनाव में 54 हजार से अधिक वोट हासिल करते हुए सभी की नींद उडा दी थी. वहीं चांदुर रेलवे नगरपालिका के चुनाव में डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने बडा उलटफेर करते हुए नगराध्यक्ष पद पर वंचित बहुजन आघाडी को जीत दिलाई. जिसके चलते दोनों दलों ने मनपा चुनाव के लिए गठबंधन करते हुए इन्ही दोनों नेताओं के नेतृत्व में साथ मिलकर चुनाव लडने का निर्णय लिया है.
इस पत्रकार परिषद में यूनाइटेड रिपब्लिकन फोरम के अध्यक्ष डॉ. अलीम पटेल, वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष राहुल मेश्राम एवं किरण गुडधे सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे.





