शहर का पहला 100 बेड का कैंसर अस्पताल
सुजान रुग्णालय का सीएम फडणवीस परसो करेंगे लोकार्पण

* अत्याधुनिक मशीनो ने लैस सुविधाएं
* बीमा कंपनियों द्वारा कैशलैस सुविधा हेतु अनुबंधित
* डॉ. राजेंद्रसिंह अरोरा द्वारा पत्रकार परिषद में जानकारी
अमरावती/दि.25- 100 बेडेड अत्याधनिक सुजान सर्जिकल एंड कैंसर अस्पताल का परसो 27 दिसंबर को सुबह 11 मबजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते लोकार्पण होने जा रहा है. यह जानकारी क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ सर्जन डॉ. राजेंद्रसिंह अरोरा ने दी और अस्पताल की खुबियो तथा सुविधाओं के विषय में बताया. इस समय उनके साथ डॉ. डी.जी. आडवानी, अनिल तरडेजा भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा और गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
अत्याधुनिक मशीने, नागपुर, मुंंबई के डॉक्टर्स
डॉ. अरोरा ने बताया कि कैंसर के सभी ऑपरेशन और जटील शस्त्रक्रिया विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा की जाएगी. वें और उनके नागपुर तथा मुंबइ, हैद्राबाद के सहयोगी डॉक्टर्स भी उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि सीआ़रटी, एसबीआरटी की सुविधा यहां होगी. एसबीआरटी में तकनीक सीधे ट्यूमर पर हमला करती है. रेडीएशन की किरणे केवल कैंसर वाली कोशिकाओं को मारती है. उसी प्रकार सीआरटी कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होनेवाली एक आधुनिक तथा सटिक तकनीक है. इस तकनीक में ट्यूमर के आकार और घेरे के अनुसार रेडिएशन बीम को मोल्ड या फिट कर देती हैं. कैंसर कोशिकाओं पर सीधा हमला होता है. स्वस्थ अंग को कम से कम नुकसान पहुंचता है.
उन्होंने बताया कि सुजान अस्पताल तैयार हो जाने से अब अमरावती के मरीजो को मुंबई, नागपुर या अन्य बडे शहरो की ओर दौड नहीं लगानी पडेंगी, चक्कर नहीं काटने पडेंगे. आधुनिक मशीने उपलब्ध की गई है. यह भी बता दे कि डॉ. अरोरा गत 35 वर्षो से कैंसर मरीजो की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कैंसर फाउंडेशन में भी सेवाएं दी है तथा स्थापना में योगदान किया. कैंसर फाउंडेशन का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हस्ते हुआ था.





