ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर 21 वर्षीय गर्भवती नवविवाहिता ने दी जान
बुलढाणा की दिल दहला देने वाली घटना, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

*, फरार पति को पुलिस ने अहिल्यानगर से पकड़ा
बुलढाणा/दि.25- बुलढाणा जिले के मेहकर तालुका अंतर्गत मालेगांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां ससुराल पक्ष की कथित मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 21 वर्षीय गर्भवती नवविवाहिता ने गांव की सार्वजनिक पानी की कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान साधना विष्णु चोडकर (उम्र 21) के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साधना का विवाह वर्ष 2024 में हुआ था और वह गर्भवती थी. 23 दिसंबर की सुबह उसने गांव की सार्वजनिक पेयजल कुएं में छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां महिला का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके-वाकदवाड़ी (ता. मालेगांव, जि. वाशिम) से परिजन मालेगांव पहुंचे. परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साधना को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तब तक परिजनों ने शव को अपने कब्जे में लेने से इनकार कर दिया.
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पति विष्णु रामाभाऊ चोडकर फरार हो गया.पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर फरार पति का पता लगाया और उसे अहिल्यानगर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनों को दी. इसके बाद दोपहर करीब 4 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खाडे ने भी मालेगांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि मृतका से मायके से पैसे लाने का दबाव बनाया जा रहा था. पारिवारिक अत्याचार सहन न कर पाने के कारण आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.





