प्रेम संबंध बना मौत की वजह
पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम, नांदेड से भागकर पुणे आया, पुणे में हो गई हत्या,

* युवती के भाई ने दोस्त के साथ मिलकर युवक की की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुणे/नांदेड/दि – पुणे एक बार फिर दिल दहला देने वाली हत्या की घटना से दहल उठा है. पड़ोस में रहने वाले मित्र की बहन से प्रेम संबंध के चलते नांदेड से पुणे भागकर आए युवक की यहां बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने नांदेड जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी मृतक की प्रेमिका का सगा भाई है. नर्हेगांव परिसर में हत्या का शिकार हुए युवक की पहचान जावेद ख्वाजामियां पठाण (उम्र 34) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से नांदेड जिले के भोकर तहसील का निवासी था और वर्तमान में पुणे के नर्हेगांव इलाके में रह रहा था. इस मामले में पुलिस ने संदीप रंगराव भुरके (28) और ओमकार गणेशराव किरकन (24), दोनों निवासी भोकर, जिला नांदेड को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक जावेद और आरोपी संदीप भुरके की बहन के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. दोनों नांदेड जिले के भोकर में एक ही गांव में रहते थे और उनके घर भी आपस में पड़ोस में थे. इसी कारण वर्षों की जान-पहचान के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुए. हालांकि, युवती का भाई संदीप इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था. परिवार के विरोध के चलते जावेद अपनी प्रेमिका के साथ भोकर से भागकर पुणे आ गया, जहां दोनों नर्हे इलाके में एक साथ रहने लगे. बहन के भाग जाने की बात संदीप भुरके को नागवार गुजरी और उसके मन में गुस्सा भर गया. इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि उसकी बहन पुणे में है. इसके बाद संदीप अपने मित्र ओमकार किरकन के साथ पुणे पहुंचा. जावेद के रहने की जगह पहुंचकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. गुस्से में आकर संदीप ने धारदार हथियार से जावेद पर ताबड़तोड़ वार किए. सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगने से जावेद मौके पर ही गिर पड़ा.
घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल जावेद को तत्काल ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों का सुराग मिला. पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी नांदेड जिले के अपने मूल गांव भोकर लौट गए हैं. इसके बाद आंबेगांव पुलिस की विशेष टीम ने नांदेड जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.





