राज्य की पुणे-नागपुर वंदे भारत ट्रेन का समय बदला

गति बढ़ी, यात्रा होगी और तेज; यात्रियों को बड़ा फायदा

पुणे-नागपुर वंदे भारत का नया टाइम टेबल 26 दिसंबर से लागू
मुंबई/दि.25 – महाराष्ट्र की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. पुणे-नागपुर (अजनी) वंदे भारत एक्सप्रेस की गति बढ़ा दी गई है और इसके साथ ही ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है. भारतीय रेलवे द्वारा जारी नए समय-सारणी के अनुसार यह बदलाव 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा, जिससे यात्रियों की यात्रा पहले से कम समय में पूरी होगी.
राजधानी और शताब्दी के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे लोकप्रिय ट्रेन बन चुकी है. देशभर में लगभग 160 वंदे भारत सेवाएं संचालित हो रही हैं और बीते छह वर्षों में 7 करोड़ से अधिक यात्री इन ट्रेनों से सफर कर चुके हैं. भारी मांग को देखते हुए कई रूट्स पर कोचों की संख्या भी 8 से बढ़ाकर 16 से 20 तक की गई है. पुणे से अजनी (नागपुर) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 206101) के समय में संशोधन किया गया है. रेलवे की मंजूरी के बाद यह ट्रेन अब पहले से अधिक तेज गति से अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.
नए टाइम टेबल के अनुसार अकोला और बडनेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लगभग 10 मिनट पहले पहुंचेगी और उतनी ही जल्दी रवाना होगी. वर्धा स्टेशन पर भी ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले पहुंचेगी. इससे यात्रियों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और उनका बहुमूल्य समय बचेगा. पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलती है. पुणे से यह ट्रेन सुबह 6:25 बजे रवाना होती है. अजनी नागपुर से सुबह 9:50 बजे प्रस्थान करती है. पुणे से गुरुवार और नागपुर से सोमवार को ट्रेन का संचालन नहीं होता.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले नया समय-सारणी अवश्य जांच लें और उसी अनुसार अपने सफर की योजना बनाएं. यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.
* विदर्भ के यात्रियों को राहत
नौकरी और व्यवसाय के कारण पुणे में बड़ी संख्या में विदर्भ और खान्देश के नागरिक रहते हैं. सीमित बस और रेल सेवाओं के चलते उन्हें निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने और अब इसके और तेज होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.

Back to top button