अंतरराज्यीय ठगी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
मामला तेल व्यापारी को 16.53 लाख चूना लगाने का

* क्रेडिट कार्ड के जरिए रकम करते थे ट्रांसफर
अमरावती/दि.25-शहर के राधे ऑयल मिल के मालिक को बकाया पानी का बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की फर्जी नोटिस ऑनलाइन भेजते हुए मोबाइल हैक कर खाते से 16 लाख 53 हजार रुपए का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में साइबर सेल पुलिस में झारखंड के जामताड़ा जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया था. वही इस मामले में पुलिस ने झारखंड से अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी का नाम आशुतोष देवव्रत पांडे (21, जामताड़ा, झारखंड) है.
जानकारी के अनुसार नवंबर महीने में शहर के एक तेल व्यापारी को ऑनलाइन 16 लाख रुपए का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया था. साइबर सेल में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस में मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान यह सामने आया कि ठगी की गई राशि का कुछ हिस्सा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ट्रांसफर किया गया था. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि यह अपराध किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि आपराधिक साजिश के तहत कई आरोपियों द्वारा आपसी मिलीभगत से किया गया है. यह धोखाधड़ी में शामिल आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के बताए गए थे. इस मामले में साइबर सेल पुलिस ने शुरूआत में मृणाल बलाईचंद्र पांडे (26) को गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया. आरोपी के घर से पुलिस ने 10 क्रेडिट-डेबिट कार्ड जिनमें से 4 कार्ड अन्य व्यक्तियों के नाम पर, 2 पासबुक, 2 चेकबुक, कुछ आधार कार्ड की जेरॉक्स, 2 मोबाइल फोन, 14 हजार रुपए नकद बरामद किए थे.
इसी मामले में शामिल दूसरा फरार आरोपी आशुतोष देवव्रत पांडे (21) को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से ठगी की राशि में से 39 हजार रुपए तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. आरोपी को पुलिस कस्टडी में लेकर आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे के मार्गदर्शन में एपीआई प्रियंका कोटावार, एपीआई अनिकेत कासार, विशाल यादव, निखिल माहुरे, उल्हास टवलारे, अश्विन यादव, रोशन लकडे, अनिकेत वानखडे व सुषमा आठवले ने की है.





