चोरों, गोलीबारी और चाकूबाज़ों को संजय खोडके का संरक्षण

ऐसे लोगों के साथ कोई गठबंधन नहीं - नवनीत राणा का गंभीर आरोप

अमरावती/दि.25 – भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के विधायक संजय खोडके पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नवनीत राणा ने कहा कि चोरों, गोलीबारी करने वालों और चाकू से हमला करने वाले अपराधियों के पीछे संजय खोडके खड़े रहते हैं. ऐसे लोगों के साथ किसी भी प्रकार का राजनीतिक गठबंधन करना संभव नहीं है. राणा और खोडके के बीच राजनीतिक टकराव नया नहीं है, लेकिन आगामी अमरावती महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में यह विवाद एक बार फिर उभरकर सामने आया है.
हाल ही में संजय खोडके ने बयान दिया था कि यदि भाजपा, विधायक रवि राणा के युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ गठबंधन करती है, तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी किसी भी परिस्थिति में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नवनीत राणा ने कहा कि उन्हें भी संजय खोडके का साथ नहीं चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि खोडके धार्मिक चादर चढ़ाने वालों और उनसे लाभ लेने वालों के पक्ष में खड़े रहते हैं तथा अपराधियों को संरक्षण देते हैं. ऐसे लोगों के साथ गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता.
हालांकि राज्य स्तर पर महायुति में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) शामिल है, लेकिन अमरावती में राणा और खोडके के रुख के कारण स्थानीय स्तर पर महायुति में दरार नजर आ रही है. कुछ दिन पहले विधायक रवि राणा ने भी स्पष्ट किया था कि भाजपा की स्थानीय स्तर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ ही गठबंधन होगा, न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) के साथ. इस बयान के बाद भाजपा के स्थानीय हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई थीं. संजय खोडके ने तब रवि राणा को यह कहते हुए जवाब दिया था कि वे भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं और उन्हें पार्टी का लाउडस्पीकर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान संजय खोडके ने नवनीत राणा के प्रचार पोस्टरों पर अपना नाम और फोटो उपयोग करने की अनुमति नहीं दी थी. साथ ही, नवनीत राणा के समर्थन में आयोजित अजित पवार की सभा में भी वे अनुपस्थित रहे थे. खोडके ने राणा दंपती के साथ किसी भी राजनीतिक मंच को साझा न करने की स्पष्ट भूमिका पहले ही तय कर रखी है. इन घटनाक्रमों और अब नवनीत राणा के ताज़ा बयान के बाद अमरावती महानगरपालिका चुनाव में भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं लगभग समाप्त होती दिख रही हैं. साथ ही, राणा दंपती और संजय खोडके के बीच राजनीतिक संघर्ष और तेज होने की संभावना जताई जा रही है.

Back to top button