सोना-चांदी में निवेश करने वाले मालामाल
पिछले वर्ष की तुलना में इस क्रिसमस पर रिकॉर्ड तेजी

* दामों ने छुए नए शिखर
नागपुर /दि.25- सोना-चांदी के दाम रोज़ नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. नागपुर के सराफा बाजार में क्रिसमस (25 दिसंबर 2025) के अवसर पर सोने और चांदी की कीमतों में बीते वर्ष की तुलना में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. आंकड़ों के अनुसार, सोने के दाम 79.55 प्रतिशत जबकि चांदी के दाम 148.25 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. इसके चलते पिछले कुछ वर्षों से सोना-चांदी में निवेश करने वाले निवेशक खासे लाभ में नजर आ रहे हैं.
नागपुर सराफा बाजार में 25 दिसंबर 2025 को सोने के दाम इस प्रकार रहे 24 कैरेट 1,37,000 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 1,27,400 प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट 1,06,900 प्रति 10 ग्राम, 14 कैरेट 89,100 प्रति 10 ग्राम. जबकि पिछले वर्ष 25 दिसंबर 2024 को यही दाम 24 कैरेट 76,300, 22 कैरेट 71,000, 18 कैरेट 59,500, 14 कैरेट 49,600 प्रति 10 ग्राम थे. 25 दिसंबर 2024 को चांदी का भाव 88,700 प्रति किलो था. इसमें 148.25 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज करते हुए, 25 दिसंबर 2025 को चांदी का दाम 2,20,200 प्रति किलो पहुंच गया. इससे आभूषण खरीदने वालों की चिंता बढ़ गई है.
इन आंकड़ों की पुष्टि ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के अध्यक्ष राजेश रोकड़े ने की है. सराफा व्यापारियों के अनुसार, आने वाले समय में सोने-चांदी के दामों में और तेजी के संकेत हैं, ऐसे में इन धातुओं में निवेश को लाभदायक बताया जा रहा है.
प्लैटिनम के दाम भी 59 प्रतिशत बढ़े
नागपुर सराफा बाजार में प्लैटिनम के दामों में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. 25 दिसंबर 2024 को 44,000 प्रति 10 ग्राम थे. 25 दिसंबर 2025: 70,000 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इस तरह प्लैटिनम के दामों में करीब 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.





