अब ‘हरिना फाउंडेशन’का होगा विदर्भ में विस्तार

अध्यक्ष मनोज राठी ने दी जानकारी

अमरावती/दि.25 -‘हरिना फाउंडेशन’ विगत 15 सालो से निरंतर नेत्रदान, अवयवदान, देहदान, नेत्र प्रत्यारोपन के क्षेत्र में उल्लेखनीय तथा सेवापूर्ण कार्य कर रहा है. इसी निस्वार्थ एव उल्लेखनीय योगदान के चलते स्थानीय प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार व्दारा सराहना की गई है. हरिना फाउंडेशन अमरावती शहर के अलावा बडनेरा, मोर्शी, परतवाडा , दर्यापुर, धामणगांव रेल्वे, जैसे शहरों में सक्रीय है. लेकिन अब यह फाउंडेशन आने वाले नए वर्ष में पूरे विदर्भ में सक्रियता से कार्य करेगा. इस फाउंडेशन का विस्तार व कार्यशैली में बदलाव के साथ और लोगो को जोडने की कोशिश की जाएगी ऐसी जानकारी अध्यक्ष मनोज राठी ने दी.
‘हरिना फाउंडेशन’ अध्यक्ष मनोज राठी ने बताया कि हरिना यह उपक्र्रम कोई व्यक्ति विशेष या संगठन विशेष नही है यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है. जिसे पुरा करने के लिए हमे निरंतर कार्य करना है. इस उद्देश्य से नए साल 2026 में अपने कार्यक्षेत्र के विस्तार हेतु ‘हरिना फाउंडेशन’ विदर्भ के और जिलो एवं तहसीलो मे शाखा स्थापन की शुरूआत करने जा रहा है. 2026 यह वर्ष अपने आप में कार्यशैली का विस्तार और नए उत्साह के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा. इस अभियान की शुरूआत यवतमाल जिले से की जा रही है. अमरावती के पश्चात अब यवतमाल जिले के यवतमाल,आर्णी, नेर तथा अमरावती जिले के नांदगाव खंडेश्वर में नई शाखा स्थापित की जाएगी.
‘हरिना फाउंडेशन’ के अध्यक्ष मनोज राठी की अध्यक्षता में रविवार 28 दिसंबर को सुबह 9ः30 बजे नांदगाव खंडेश्वर, दोपहर 12 बजे आर्णी, दोपहर 4 बजे यवतमाल एवं श्याम 6 बजे नेर में स्थानीय प्रशासकीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर्स, व्यापारी यों के साथ युवाओं व महिलाओं की उपस्थिती में शाखा का उद्द्याटन किया जाएगा. कार्यक्रम में हरिना के कार्य एवं कार्य पद्धति की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी. शाखा प्रमुख व संयोजक की नियुक्ति कर उन्हे अन्य सदस्यों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. शाखा स्थापित होते ही हरिना का कार्य वहा तुरंत शुरू किया जाएगा.
हरिना का कार्यक्षेत्र विस्तार अभियान तेज गति से विदर्भ में शुरू करने आगामी समय में कार्यकारिणी सभा व्दारा विविध समितियों का गठन किया जाएगा. तहसील, जिले में जोे सदस्य इस फाउंडेशन से जुडना चाहते वे सचिव राजेंन्द्र वर्मा से 9130990539 इस मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते है. हरिना के कार्यक्षेत्र विस्तार अभियान में सभी नागरिकों ने सहयोग कर अपने क्षेत्र से स्वयंस्फूर्त आगे आकर शाखा स्थापित करने का आवाहन अध्यक्ष मनोज राठी व सदस्यों ने किया है.

Back to top button