शहर के 37 बंद कारखाने पुलिस ने खंगाले

नशीले पदार्थों को लेकर चलाई गई जांच मुहिम

* टेक्नीकल यूनिट द्वारा भी होगी जांच
अमरावती /दि.26 – नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री को जड से खत्म करने के लिए राज्य स्तर पर पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की मुहिम चलाई जा रही है. इसी तरह गुरुवार 25 दिसंबर को अमरावती शहर पुलिस द्वारा एमआईडीसी व शहर सीमाओं पर स्थित बंद 37 कारखानों की जांच किए जाने की जानकारी आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे तथा डीसीपी श्याम घुगे ने दी है. इस प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण व पुलिस निरीक्षक पुनीत कुलट मौजूद थे.
इस प्रेस कांफ्रेंस में डीसीपी गणेश शिंदे बताया कि, राज्य में नशीली पदार्थों को लेकर विभिन्न जगहों पर कार्रवाई की जा रही है. अमरावती में भी सराहनीय कार्रवाई जारी है. इसी के मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश ओला के आदेशानुसार अमरावती शहर में गुरुवार 25 दिसंबर को विशेष तलाशी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान नांदगांवपेठ, राजापेठ, बडनेरा, वलगांव थाना क्षेत्र के 37 कारखाने की जांच की गई है. जिसमें संबंधित थाने के अधिकारी-कर्मचारी, क्राइम ब्रांच पुलिस का समावेश था. अधिकतम शहर के दुर्गम क्षेत्रों, औद्योगिक इंडस्ट्रीज, कारखानों, गोदामों आदि संवेदनशील स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान डीसीपी शिंदे ने बताया कि, पुलिस नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के तलाशी अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. यह जांच मुहिम केवल प्रथम तौर पर की गई है. लेकिन अगली बार टेक्नीकल यूनिट के साथ जांच की जाएगी. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि, यदि उनके क्षेत्र में अचानक बडी मात्रा में रसायन, ड्रम, प्रयोगशाला उपकरण, या निर्जन स्थानों पर रात के समय संदिग्ध आवाजाही, नशीले पदार्थ बनाने में प्रयुक्त किसी भी प्रकार की सामग्री या अन्य संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें और नशीले पदार्थ मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें.

Back to top button