मुंबई छोड 28 मनपा के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल, जल्द बांटे जाएंगे फॉर्म
मुंबई में हुई प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

मुंबई/ दि. 26 – राज्य में होनेवाले महानगरपालिका चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हषवर्धन सपकाल के नेतृत्व में गुरूवार को राज्य चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें मुंबई मनपा को छोडकर राज्य की 28 मनपा के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सपकाल ने कहा कि महानगरपालिका चुनाव की रणनीति बनाने के लिए चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमेें चुनाव प्रबंधन और उम्मीदवार तय करने को लेकर फैसले लिए गये . उन्होंने कहा कि 28 जिला कांग्रेस कमेटियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए पार्टी स्तर पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई है. सोशल इंंजीनियरिांग को ध्यान में रखते हुए टिकटों का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्षों को फॉर्म बांट दिए गये है. जिन्हें एक- दो दिन में प्रत्याशियों को बांट दिया जाएगा. बैठक में वरिष्ठ नेता विजय वड्डेटीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस कमिटी के सदस्य चंद्रकांत हंडोरे, नसीम खान, माणिकराव ठाकरे, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी और बीएम संदीप मौजूद रहे.
* गठबंधन पर जल्द होगा फैसला
बैठक में शामिल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जिन जिलों में गठबंधन के लिए बातचीत जारी है वहां पर जल्द फैसला लिया गया है. किसी सीट पर ज्यादा खींचतान की स्थिति में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को जानकारी दी जा रही है.
* कांग्रेस को वंचित से प्रदेश स्तर पर गठबंधन की उम्मीद, शरद गुट के साथ भी चर्चा जारी
महाराष्ट्र की राजनीति में संभावित गठबंधनों को लेकर धीरे- धीरे ही सही, लेकिन तस्वीर साफ होती जा रही है. शिवसेना (उध्दव) और मनसे गठबंधन के ऐलान के बाद अब राकांपा (शरद ) और शिवसेना (उध्दव) के बीच मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए गठबंधन की संभावनाए अब लगभग खत्म मानी जा रही है. दोनों पक्षों के बीच वरिष्ठ नेताओं की बातचीत के बाद भी कोई ठोस संवाद नहीं होने और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा न होने से गठबंधन की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. अब शरद गुट की मुंबई कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है. राकांपा (शरद) की मुंबई कार्याध्यक्ष राखी जाधव ने कहा कि मुंबई में कुछ सीटों पर हमारी कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि आगामी एक दो दिनों में स्थिति साफ होगी.

* गठबंधन को लेकर आंबेडकर से भी बातचीत
इस बीच, वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख एड. प्रकाश आंबेडकर के साथ भी कांग्रेस की गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि आंबेडकर के साथ मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. हमें जल्द ही गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है.






