रिश्तेदार के यहां छोडने के बहाने बीच रास्ते में पत्नी को फेंका नहर में
पति और उसका नाबालिग साथी गिरफ्तार

* तिवसा तहसील के पिंपलखुटा ग्राम के पास की घटना
* पेड की टहनी पकडकर महिला ने अपनी जान बचाई
तिवसा/दि.26 – रिश्ते में बुआ लगनेवाली महिला के घर छोड देने के बहाने पति अपनी पत्नी को दुपहिया पर बैठाकर ले गया. नाबालिग साथी की सहायता से उसे नहर में फेंक दिया. संबंधित महिला की हत्या करने के इरादे से यह साजिश रची गई थी. लेकिन महिला ने पेड की टहनी पकडकर अपनी जान बचाई और तिवसा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी पति और उसके नाबालिग साथ को कब्जे में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम करजगांव निवासी शिवा सवले और एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक है. बताया जाता है कि शिवा और उसकी पत्नी आपस में अनबन रहने के कारण अलग रहते थे. लेकिन उनकी फोन पर बातचीत शुरू रहती थी. 21 वर्षीय महिला अपनी बुआ के घर जाने निकली थी और उसने यह जानकारी अपने पति शिवा को दी थी. तब आरोपी ने खुद अपनी दुपहिया से उसे अपने बुआ के घर छोडने की बात कही और उसे दुपहिया पर बैठाकर संतरगांव मार्ग से रवाना हुआ. उसके साथ एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक भी था. पिंपलखुटा ग्राम के पास से बहनेवाली नहर के पास पहुंचकर शिवाने वाहन रोका और नाबालिग की सहायता से महिला के हाथ-पैर पकडकर उसे नहर में फेंक दिया. पश्चात शिवा और उसका साथी वहां से भाग गए. दूसरी तरफ नहर में गिरते ही कुछ दूरी पर स्थित एक पेड महिला के हाथ लग गया और उसने पेड की टहनी पकड ली और सहायता के लिए वह चिखने लगी. लेकिन कोई दिखाई न देने पर खुद ही साहस कर वह किसी तरह नहर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल हुई. पश्चात सीधे अपने खेत मालिक के पास पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी दी और तत्काल तिवसा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. महिला की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति शिवा सवले और उसके नाबालिग साथी को कब्जे में ले लिया. मामले की जांच थानेदार गोपाल उपाध्याय के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक अमोल मुले आगे कर रहे है.





