श्री तनसूखदास राठी विद्यालय में रक्तदान शिविर सफल
77 शिविरार्थियों ने किया रक्तदान

अमरावती/दि.26 – श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति, अमरावती संस्था के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24 दिसंबर को श्री. तनसुखदास राठी विद्यालय, वर्हा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.आभा लाहोटी के हाथों हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रक्तदान समिति, अमरावती के अध्यक्ष महेंद्र भूतड़ा, प्राचार्य श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विजयकुमार भांगड़िया के साथ ही रक्तदान समिति के सदस्य कुलकर्णी, ठाकुर, आयुष भूतड़ा, ग्रापं वर्हा की सरपंच नीलिमा सम्रित सरपंच, ग्रापं घोटा की सरपंच रूपाली राउत, मुरली मदनकर, स्कूल के प्रिंसिपल संजय पाचंगे और जी.आर. कॉन्वेंट की प्रिंसिपल सरिता मुंधड़ा मौजूद थीं.
ब्लड डोनेशन कैंप में स्कूल के टीचर्स सुरेंद्र गणोरकर, रोशनी गंगन, पांडे, सातपुते, भालेराव, दिवारे ने ब्लड डोनेट किया. पूर्व छात्रों एवं ग्रामवासियों ने भी रक्तदान शिविर में उत्स्फूर्त रूप से सहभागी होकर रक्तदान किया. कुल 77 ब्लड डोनर्स ने ब्लड डोनेशन की अहमियत को समझते हुए ब्लड डोनेट किया. प्रोग्राम के मुख्य आयोजक अजय बिजवे, सचिन पांडे, विवेक बिंद और सुरेंद्र गणोरकर थे. स्कूल के सभी टीचर्स और नॉन-टीचिंग स्टाफ ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की. सभी की प्रशंसा करते हुए संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी ने सभी का अभिनंदन किया. तथा संस्था के सभी कार्यकारणी पदाधिकारी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, सचिव डॉ.गोविंद लाहोटी, सह- सचिव मोहन कलंत्री एवम् सभी ने आयोजन को शुभकामनाएं दी.





