बीजेएस जैन कैलेंडर 2026 का दादावाडी में भव्य विमोचन

प्रथम प्रति दादा गुरुदेव अर्पित

अमरावती/दि.26 -दादावाड़ी संस्थान में भारतीय जैन संगठना (बीजेएस) द्वारा प्रकाशित बीजेएस जैन कैलेंडर 2026 का भव्य एवं श्रद्धामय विमोचन समारोह संपन्न हुआ. प्रथम प्रति दादा गुरुदेव को अर्पित की गई. कार्यक्रम का नेतृत्व बीजेएस अमरावती अध्यक्ष शुभम राजेशकुमार जैन एवं बीजेएस टीम द्वारा किया गया.
इस अवसर पर अतिथि के रूप में अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष विजय बोथरा, दादावाड़ी संस्थान के अध्यक्ष भरतप्रकाश खजांची, ओसवाल जैन समाज के अध्यक्ष अनिल बोथरा एवं श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा प्रमुख रूप से साथ ही समाज के अनेक प्रतिष्ठित सदस्य समारोह में उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अध्यक्ष शुभम जैन के इस दूरदर्शी संकल्प और समाजोपयोगी पहल की सराहना करते हुए बीजेएस के कार्यों की प्रशंसा की. कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जैन संगठना, अमरावती के अध्यक्ष शुभम जैन ने किया. वक्ताओं ने बताया कि बीजेएस जैन कैलेंडर 2026 अध्यक्ष शुभम जैन की संकल्पना का परिमाण है और बीजेएस द्वारा यह कैलेंडर अमरावती शहर के प्रत्येक जैन परिवार तक वितरित करने की कोशिश रहेगी, जिससे जैन समाज में आपसी संपर्क, एकता एवं उपयोगिता को और अधिक मजबूती मिलेगी.
इस अवसर पर बीजेएस अमरावती के अध्यक्ष शुभम जैन, सचिव अक्षय ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष श्रेणिक बोथरा, उपाध्यक्ष नितेश सावला व नितेश गांग, सह-सचिव विपिन निभजिया व अक्षय बरडिया, सह-कोषाध्यक्ष शुभम शाह, कार्यकारिणी सदस्य सुयश जैन, रूपेश लोढ़ा, अंकेश चोरडिया, रौनक खींवसरा, संदेश सामरा, जिनेश सामरा व अन्य उपस्थित थे. अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया.

 

Back to top button