यात्रियों को अयोध्या, आेंंकारेश्वर के दर्शन करवाएगी लालपरी

यात्रियों के लिए खुशखबरी

अमरावती/दि.26 – अमरावती के विभागीय प्रादेशिक परिवहन विभाग ने अब तक गु्रप पैकेज के तहत अमरावती-शेगांव के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के लिए लालपरी के माध्यम से 168 टूर किए गए है अब राज्य के बाहर कदम रखते हुए यात्रियों की मांग पर पहली बार आयोध्या के राम मंदिर से लेकर तो ओंकारेश्वर , वाराणसी व उजैन तक टूर निकालने का निर्णय लिया. वर्तमान में अयोध्या के लिए वाहन भेजने के लिए इस स्पेशल टूर के लिए 15 लोग तैयार हुए है. 40 लोगों की बुकिंग होते ही अमरावती से अयोध्या के लिए लालपरी भेजी जाएगी. अमरावती के विभागीय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी निलेश बेलसरे ने बताया कि राज्यों के भीतरी हिस्से में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए भेजे जानेवाली एसटी बस में सफर करनेवाली यात्रियों यानी महिलाएं व ज्येष्ठ नागरिकों को छूट प्रदान की जाती है. लेकिन राज्य के बाहर लालपरी को भेजने के लिए संबंधित राज्यो की अनुमति के साथ ही इस टूर पर जानेवाले यात्रियों को सहुलियत नहीं दी जा सकती. इस कारण अमरावती से अयोध्या अथवा अन्य धार्मिक स्थलों का किराया 6 हजार रुपए प्रति यात्री रहेगा.
* इस तरह दिया जाता है ग्रुप पैकेज
अगर किसी गांवों के अथवा शहर के किसी नगर के 40 लोग किसी धार्मिक स्थल के टूर पर जाने की योजना बनाते है और उसके लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारी से संपर्क करते है तो वह अधिकारी 40 लोगों का ग्रुप जहां से यात्रा पर जाएगा वहां अपनी बस भेजना है और फिर वह शेगांव रहे या अष्टविनायक के दर्शन अथवा माहुर आदि के दर्शन करवा कर यात्रियों को वें जहां से बैठे वहां ले जाकर छोड देता है. यह सभी धार्मिक स्थल राज्य के रहने के कारण इसमें सफर करनेवाले यात्रियों को जैसे महिलाओं को 50 प्रतिनिधि और जेष्ठ नागरिकों को 50 प्रतिशत यात्री किराए में छूट दी जाती है. वह दी जाती है. लेकिन अगर वह टूर राज्य के बाहर दूसरे प्रांत का हो तो यह छूट नहीं दी जाती.

* एक बस में 40 यात्री कर सकेंगे सफर
अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन हेतु एसटी से टूटर के लिए 15 यात्री तैयार हुए है. लेकिन जब तक इन यात्रियों की संख्या 40 नहीं होती बस नहीं भेजी जाएगी. इस टूर के दौरान प्रति यात्री केवल 6 हजार रुपए किराया लिया जाएगा. जिसमें रास्ते में लगनेवाले सभी टोल महामंडल भरेगा और भोजन व रहने की व्यवस्था यात्रियों को करनी होगी. 15 जनवरी तक यात्री संख्या 40 होते ही उसके बाद तारीख निश्चित होगी.
– नीलेश बेलसरे, विभागीय नियंत्रक, अमरावती

 

Back to top button