बाईक में फंसी तार, दुपहिया सवार की मौत

धारणी/दि.26 – बिजली के खंबे का टूटा तार बाईक के हैंडल में फंसने से हुई दुर्घटना में दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. मृतक का नाम धारणी तहसील के नांदगांव निवासी हरिलाल रामलाल मावस्कर (54) हैं.
जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर की रात 1 बजे के दौरान हरिराम मावस्कर धारणी के कृषि कार्यालय की तरफ से जा रहा था. उस समय उस कार्यालय के सामने अंधेरा था. इस कारण उसे बिजली के खंबे टूटे तार दिखाई नहीं दिए. वह टूटे तार उसकी दुपिहया के हैंडल में फंस गए. इस कारण दुपहिया अनियंत्रित हो गई और हरिराम मावस्कर बाईक के साथ गड्ढे में गिर गया था. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

Back to top button