28 वर्षीय मजदूर युवक ने लगाई फांसी

मोर्शी/दि.26 – मोर्शी के पास स्थित श्रीक्षेत्र पाला में मजदूरी करनेवाले 28 वर्षीय युवक द्बारा घर की छत में लगे लोहे के पाइप से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना गुरूवार 25 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे सामने आई. मृतक युवक का नाम कमलेश पंढरी कडू (28, पाला) बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाला निवासी कमलेश पंढरी कडू अपनी वृध्द मां और भाई के साथ रहता था तथा मजदूरी कर अपने और परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. इसी बीच बेरोजगारी के कारण नशे की लत लग जाने से कमलेश कडूू ने अत्यंत कदम उठाते हुए अपने ही घर के एक कमरे में छत के लोहे के पाईप से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तत्काल गांव के पुलिस पाटिल ने मोर्शी पुलिस थाने को दी. इस मामले में मृतक के भाई प्रकाश कडू ने भी

Back to top button