मायके से पैसे लाने विवाहिता की प्रताडना

अमरावती/दि.26 – मायके से पैसे ला अन्यता घर में न रहने की धमकी देकर एक 26 वर्षीय विवाहिता की प्रताडना की गई. इस प्रकरण में माहुली जहांगीर पुलिस ने बुधवार की रात उसके पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
माहुली जहांगीर थाना क्षेत्र में आनेवाले एक गांव में रहनेवाली युवती का विवाह नागपुर जिले के नरखेड तहसील में आनेवाले जामगांव फाटा निवासी देवराज के साथ हुआ था. उसे शराब की लत है. विवाहिता को संतान न होने से पति उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करता था. साथ ही सास भी मायके से पैसे ला अन्यथा ससुराल में न रहने की धमकी देकर उसके साथ गालीगलौच करती थी. पति और सास के इन अत्याचारों से परेशान होकर विवाहिता ने मायके आने के बाद मामले की शिकायत माहुली जहांगीर थाने में दर्ज की. पुलिस ने पति और सांस के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button