आर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस हर्षोल्लास से मनाया
छात्रों के उत्साह और अनुशासन से कार्यक्रम हुआ रंगारंग

अमरावती/दि.26 – ओर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दिन विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनपा शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, 62 महाराष्ट्र बटालियन के मेजर सुबेदार दामोदर साहू, 236 आईडब्ल्यूटी करोर ऑफ इंजीनियर ग्रुप (करंट पोस्ट लेह-लद्दाक, चीन बॉर्डर) के आशिष सुभाषराव गावंडे उपस्थित रहे. इनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ी.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई. अतिथियों का स्वागत स्वागतगीत तथा ओर्किड एंथम गाकर किया गया. विद्यार्थियों ने परेड कर अतिथियों के सम्मान में सलामी दी. इसके पश्चात मशाल जलाकर खेलों की शुरुआत की गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ रंगारंग कार्यक्रम को सफल बनाया. विद्यार्थियों ने शारीरिक दक्षता, सांस्कृतिक चेतना और देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न ड्रिल कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया. इसके अलावा विद्यार्थियों ने जुम्बा ड्रिल जोश और ऊर्जा से भरपूर नृत्य अभ्यास प्रस्तुत कर वातावरण को जीवंत बना दिया.
इसके पश्चात फ्लावर ड्रिल के माध्यम से बच्चों ने फूलों की रंगीन संरचनाएँ बनाकर सौंदर्य और तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन किया. रिंग ड्रिल और अम्ब्रेला ड्रिल में विद्यार्थियों ने सुंदर आकृतियाँ बनाते हुए अनुशासन और सामूहिक समन्वय का परिचय दिया. रंग-बिरंगी छतरियों और रिंग्स के साथ प्रस्तुत इन कार्यक्रमों ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं. इसके बाद प्रस्तुत बॉल ड्रिल और पॉम-पॉम ड्रिल ने खेल भावना और उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया. बच्चों ने तालबद्ध गतियों के साथ आकर्षक संरचनाएँ बनाईं. रूमाल ड्रिल में पारंपरिकता और सादगी का सुंदर समन्वय देखने को मिला. शारीरिक सशक्तता को दर्शाती डम्बल ड्रिल ने विद्यार्थियों की फिटनेस और शक्ति का परिचय दिया. वहीं लेझीम एवं मार्शल आर्ट ड्रिल ने साहस, आत्मरक्षा और अनुशासन का सशक्त संदेश दिया.
योगा ड्रिल के माध्यम से बच्चों ने योगासन और प्राणायाम का प्रदर्शन कर स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का महत्व समझाया।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण पिरामिड ड्रिल रही, जिसमें विद्यार्थियों ने संतुलन और टीमवर्क से मानव पिरामिड बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।खेल दिवस का समापन मिशन सिंदूर विषय पर आधारित देशभक्ति प्रस्तुति से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्र-प्रेम, वीरता और बलिदान की भावना को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया. संगीत शिक्षिका संगीता पवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. इस उपक्रम से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और नई उम्मीद जागृत हुई. कार्यक्रम का संचालन मिष्टी अहूजा, तनिशा लूल्ला, राविका धरमकर, उदयराज मानकर, आराध्या ठोसर, सांची देवले, फैजा बेग ने अपने मधुर स्वरों में किया. आभार प्रदर्शन धनश्री खंडारे ने व्यक्त किया. विद्यालय की अध्यक्षा गौरी देशमुख, सचिव ममता ठाकरे, प्रतापराव देशमुख, अशोक ठाकरे, सदस्य अंगद देशमुख, विद्यालय की सीईओ वर्षा पुनवटकर, प्रधानाचार्य वर्षा शर्मा राठोड के निर्देश अनुसार कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्राचार्य वर्षा राठोड ने अपने संबोधन में छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि, ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, सहयोग और नेतृत्व गुण विकसित करते है. अभिभावकों ने भी विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की. यह खेल दिवस सभी के लिए प्रेरणादायक और अविस्मरणीय सिद्ध हुआ.





