इस वर्ष अब तक शहर में 38 हत्या
गत वर्ष हुई थी 32 हत्याएं, संगीन अपराधों में बढोत्तरी

अमरावती/दि.26 – वर्ष 2024 में शहर में कुल 32 हत्या के मामले दर्ज हुए थे. लेकिन इस बार 19 दिसंबर तक यह आंकडा 38 पर पहुंच गया हैं. इस हत्याओं में दो पुलिस कर्मचारी की हत्या भी शामिल हैं. इन घटनाओं को देखते हुए शहर में संगीन अपराध बढते दिखाई दे रहे है.
अमरावती पुलिस आयुक्तालय परीक्षेत्र के विभन्न थाना क्षेत्र के इस वर्ष पुरानी रंजिश, अनैतिक संबंध, संदेह, गैंगवार, वर्चस्व की लढाई और संपत्ति विवाद में कुल 38 हत्याएं हो गई हैं. इसमें दो पुलिस कर्मचारी की हत्या का भी समावेश हैं. इन घटनाओं से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था. भोवते ले-आउट में 2 जनवरी को पति द्बारा पत्नी की कोल्ड ब्लडेड की गई हत्या से शहर में हत्याकांड की शुरूआत हो गई थी. वलगांव थाना क्षेत्र में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम की 28 जून की शाम कार से उडाकर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर निर्मम हत्या की गई थी. इस हत्याकांड से वर्ष 2011 में बुलढाणा जिले के मलकापुर में हिस्ट्रीशीटर के साथ हुई मुठभेड में अमरावती क्राईम ब्रांच में उस समय कार्यरत पीएसआई संजय चौगुले की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी. यह घटना ताजी हो गई थी. चौगुले आरोपी द्बारा की गई गोलीबारी में शहीद हुए थे. जबकि अब्दुल कलाम की हत्या उसके भाई के साथ रही दुष्मनी के कारण की गई. जबकि फ्रेजरपुरा थाने में कार्यरत महिला पुलिस कर्मचारी आशा धुले की हत्या उसी के पति ने एसआरपीएफ क्वॉर्टर में करवाई थी. बडनेरा में प्रेमी की सहायता से पत्नी ने ही पति की हत्या करवाई. जबकि बहन की प्रताडना सहन न होने से भाई ने ही अपने जीजा की सुपारी देकर हत्या करवाई थी. इसी तरह बडनेरा जुनी बस्ती के पेट्रोल पंप व्यवसायी की हत्या संपत्ति के विवाद में उसी के चचेरे भाई ने सुपारी देकर करवाई थी. जबकि हाल ही में भाजी बाजार में हुई पवन वानखडे की हत्या बेटे के साथ आरोेपियों की चल रही दुश्मनी के कारण की गई थी.
* 27 पुरूष और 11 महिलाओं की हत्या
इस वर्ष 1 जनवरी से 19 दिसंबर तक अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 38 हत्याएं हुई है. इनमें 27 पुरूष और 11 महिलाओं का समावेश है. फ्रेजरपुरा की महिला पुलिस कर्मचारी की हत्या उसी के एसआरपीएफ में कार्यरत पति ने कर्रवाई. इसी तरह पिंकी उर्फ निलीमा खरबडे नामक महिला की हत्या उसी के प्रेमी पति नितीन इंगोले ने की थी. यह हत्या काफी कोल्ड ब्लडेड थी. इसी तरह वलगांव थाना क्षेत्र में शिराला फाटा के पास एक युवक की अधजली लाश बरामद हुई थी. यह हत्याकांड अब तक सुलझ नहीं पाया है. मृतक की शिनाख्त भी नहीं हो पायी हैं.
* मन्या उर्फ मंथन की हत्या दिल दहला देनेवाली
हाल ही में नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में वालकी बांध के पास सातुर्णा निवासी मन्या उर्फ मंथन पालनकर की हत्या यश रोडगे की हत्या का बदला लेने के लिए युवकों ने बडी सोची समझी साजिश के तहत की. इस घटना में दो नाबालिग युवतियों का भी समावेश था. घटना घटित होने के बाद शहर में हडकंप मच गया था. खून का बदला खून के रूप में लेकर मृतक यश रोडगे के साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस हत्याकांड का वीडियो भी वायरल हुआ था.
* जुली गुप्ता की आत्महत्या थी रौंगटे खडे करनेवाली
पति आदर्श गुप्ता की इतवारा में हत्या होने के बाद उसकी पत्नी जुली आदर्श गुप्ता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस 23 वर्षीय महिला ने आत्महत्या करने के पूर्व सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें उसने अपने पति की हत्या के बाद उनके बगैर जिंदगी अधूरी रहने की बात कहते हुए आत्महत्या करने की बात स्पष्ट की थी. 25 जून को मसानगंज में यह घटना घटित होने पर खलबली मच गई थी. मृतक महिला के पति आदर्श गुप्ता की 2 मार्च को हत्या की गई थी.
* संगीन घटनाएं
हत्या वर्ष 2024 वर्ष 2025
हत्या 32 38
हत्या का प्रयास 52 62
मारपीट 560 534





