अमरावती केमिस्ट की सुजान फार्मा बॉक्स क्रिकेट लीग कल से

प्रवीण देशमुख, संजय बोबडे के हस्ते होगा उद्घाटन

* 10 टीमें होगी आमने- सामने
* डी विंस बॉक्स टर्फ, छत्री तालाब रोड
अमरावती/ दि. 26 – अमरावती जिला केमिस्ट्स अँड ड्रगिस्ट्स असोसिएशन आयोजित बहुप्रतीक्षित सुजान फार्मा बॉक्स क्रिकेट लीग 2025 कल 27 व 28 दिसंबर को डी विंस बॉक्स टर्फ, छत्री तलाव रोड, में महाराष्ट्र केमिस्ट असो. के पदाधिकारी प्रवीण देशमुखद्ब संजय बोबडे, राजा टांक, दीपक सोमैया, विजय खंडेलवाल के हस्ते किया जायेगा.
* 10 टीमों का सहभाग, सौ खिलाडी मैदान पर
टूर्नामेंट में 10 टीमों के 100 से अधिक खिलाडी मैदान पर उतरेंगे. टीम और उनके मालिक इस प्रकार है-
ओसियान हेल्थ केअर हीटर्स: अभिषेक डागा, रुक्मिणी नगर डेअर डेविल्स: अजय ढोरे व श्याम देशमुख, राजश्री ईश्वर रॉकर्स: गोविंदा केला व कौशल सारडा, विजया रॉयल किंग्ज: सारंग सूर्यवंशी व अमित चौधरी, फार्मासिस्ट विजन टीम: संजय चौधरी व गोविंद गुप्ता, पटेल मेडीकल रिअल केमिस्ट क्रिकेट क्लब तनवीर पटेल,सदफ रायझिंग केमिस्ट : तौसिफ अहमद, क्रिटिकल केअर डिफेंडर्स: निक्कू अरोरा, सतगुरू स्ट्राईकर्स: अनूप बूब व मोहित कासट, हरकुट अंबिका सर्जी स्ट्राईकर्स: भूषण हरकुट व सक्षम खत्री.
* प्रायोजक व पारितोषिक
स्पर्धा के अधिकृत प्रायोजक सुजान फार्मा के संचालक टिटू व निक्कू अरोरा है. प्रथम पारितोषिक:चषक व 7100 नकद – हरीओम सर्जीकल्स महेंद्र चांदवानी, द्वितीय पारितोषिक:चषक व 5100 नकद- अनंत मेडिकल ग्रुप (अनिल टाले) व फाईनलाईन एजेन्सीज (कल्पेश व जिग्नेश देसाई), तृतीय पारितोषिक:चषक व 3100 नकद – आरोग्य भारती ग्रुप, सचिन रहाटे व योगेश देशमुख. अन्य पुरस्कार प्रत्येक मुकाबले में ‘प्लेअर ऑफ द मॅच’: ट्राफी व नकद – श्याम देशमुख,श्री आनंद मेडिकल सर्जिकल्स मैन ऑफ द सिरीज: ट्राफी व नकद – नगीना मेडिकेल , दानिश लालुवाले, सर्वोत्तम बल्लेबाज- ट्राफी व नकद- अजय ढोरे, नीलय मेडिकेल सर्वोत्तम गोलंदाज ट्राफी व नकद – सप्तश्रुंगी मेडिकल, सौ. भारती मोहोकर, सर्वोत्तम क्षेत्ररक्षक- ट्राफी व नकद , संत गाडगेबाबा मेडिकल, प्रकाश बनारसे, उदीयमान खिलाडी व एजलेस वंडर:ट्राफी व नकद – लाइफकेयर मेडिकल, एजाज कुरेशी, अधिकतम चौके- छक्के – ट्राफी व नकद- डॉ. सागर आंडे,आंडे मेडिकल .

* महिला मुकाबले से आगाज
स्पर्धा का शुभारंभ महिला केमिस्ट हेतु आयोजित मैत्रीपूर्ण मुकाबले से होगा. अरूणा चौधरी और भारती मोहोकार टीमों का नेतृत्व करेगी. दो दिवसीय आयोजन हेतु केमिस्ट अध्यक्ष
सौरभ मालानी, राजा नानवाणी, मनोज डफळे, दीपक सोमय्या, विजय खत्री, संजय नानवाणी, अंशुल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, निखिल देशमुख, गोपाल बागडी, श्रीकांत नवाथे कैटरिंग प्रायोजक हैं. अधिकृत कैटरर्स के रूप में सहकारी केमिस्ट आनंद अग्रवाल के साक्षी’ किचन पर दायित्व रहेगा. खेल समिति के मनोज डफले, रितेश बुब और सभी सदस्यों ने केमिस्ट बंधुओं से परिवार सहित खेल का आनंद लेने पधारने का आवाहन किया है.

Back to top button