नगराध्यक्ष पद बीजेपी को
अचलपुर पालिका में एमआयएम की एन्ट्री

* प्रहार पिछडा, दोनों शिवसेना का नहीं खुला खाता
परतवाडा/ दि. 26- पालिका चुनाव में सांसद ओवैसी की पार्टी एमआयएम ने आखिर दमदार एन्ट्री हासिल की है. एमआयएम के तीन नगरसेवक अचलपुर पालिका सदन पहुंचे र्हैं. इतना ही नहीं तो नगराध्यक्ष पद के जनता से हुए सीधे चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार को एमआयएम ने ही टक्कर दी. एमआयएम की उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रही.
* प्रहार को केवल दो सीटें
अचलपुर पालिका में पिछली बार प्रहार जनशक्ति पक्ष सबसे बडा दल था. इस बार वह पिछड गया. उसके केवल दो नगर सेवक चुनकर आए हैं. पूर्व नगराध्यक्ष रंगलाल नंदवंशी के पुत्र मनोज नंदवंशी का इसमें समावेश है. प्रहार के द्बारा उम्मीदवारी न मिलने से कई कार्यकर्ता निर्दलीय चुनकर आए हैं. कांग्रेस के 15 नगरसेवकों में अधिकांश मुस्लिम है. 10 निर्दलीय चुने गये हैं. राकांपा अजीत पवार के घडी चुनाव चिन्ह पर दो प्रत्याशी पालिका सदन पहुंचे हैं. जबकि शिवसेना शिंदे गट हो या उबाठा का अचलपुर में खाता नहीं खुला. ऐसे में दलों को यहां आत्मनिरीक्षण की नौबत का दावा सियासी जानकार कर रहे हैं.
* दीक्षित आठवीं बार जीते
लगभग 80 बरस के हो चले पूर्व नगराध्यक्ष ल. ज. उर्फ कल्लू महाराज दीक्षित आठवीं बार नगरसेवक का चुनाव जीते है. वे 18 फरवरी 1989 से 16 दिसंबर 1991 अचलपुर के नगराध्यक्ष रहे हैं.
* बीजेपी के सामने चुनौतियां
बीजेपी की नगराध्यक्ष रूपाली माथने भारी वोटों से विजयी हुई है. किंतु सदन में पार्टी के केवल 9 सदस्य चुने गये हैं. ऐसे में भाजपा के सामने नगर परिषद का कामकाज चलाने की चुनौती होगी. उपाध्यक्ष और विषय समितियों के चुनाव में घोडेबाजार की संभावना जानकार देख रहे हैं. ऐसे ही स्वीकृत सदस्य के लिए भी लॉबिंग शुरू हैं.
* चौथी बार मिली सफलता
पत्रकार फिरोज खान तीन चुनाव में असफल रहने के बाद आखिरकार इस बार कांग्रेस की टिकट पर प्रभाग 19 ब से विजयी हुए हैं. नगराध्यक्ष पद बीजेपी के पास गया. किंतु प्रभाग क्रमांक 1 में कांग्रेस ने बाजी मारी. े





