चचेरे भाई के हत्यारे ने दी युवक को जान से मारने की धमकी
फ्रेजरपुरा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.26- चचेरे भाई की हत्या करनेवाले आरोपी युवक ने मृतक के भाई को बीच रास्ते में रोककर गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के लाइबे्ररी चौक में गुरूवार 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे के दौरान घटित हुई. आरोपी युवक का नाम शक्ति वाघमारे हैं.
जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा के लाइब्रेरी चौक निवासी नेहाल मुकेश तिरथकर (28) नामक युवक ने फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि परिसर में रहनेवाले शक्ति वाघमारे ने उसे रोककर अश्लिल गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी. नेहाल का कहना है कि वह अपने माता-पिता और दो बहनों के साथ रहता है. उसके बडे भाई के बेटे निखिल राजेश तिरथकर की वर्ष 2023 में हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में विजय मंडले, शक्ति वाघमारे, विशाल मंडले, करण मंडले, देवा जैसवाल, शुभम परीवाले का समावेश था. इस कारण वह उन्हें अच्छी तरह पहचानता था. चचेरे भाई की हत्या के बाद यह लोग कहीं भी दिखाई देने पर उनकी अनदेखी कर वह चला जाता है. 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे नेहाल तिरथकर अपने घर से लाइब्रेरी चौक की तरफ किसी काम से जा रहा था. उसी समय घर के पास से शक्ति वाघमारे पैदल जा रहा था. उसने नेहाल को देखकर उसे रास्ते में रोका और गालीगलौच करते हुए तेरा भी तेरे भाई की तरह गेम करने की धमकी दी. यह विवाद जारी रहते नेहाल की मां ने मध्यस्थी की और अपने बेटे को घर ले गए. पश्चात नेहाल तिरथकर ने फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस नरे शक्ति वाघमारे के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2), 296, 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





