थर्टी फर्स्ट को तडके तक बीयर बार शुरू
शराब दुकानें रात 1 बजे तक

* शौकीनों के लिए अच्छी खबर
मुंबई/ दि. 26 –अंग्रेजी नववर्ष 2025 को विदा देने और नव वर्ष 2026 का स्वागत करने में आयोजित सेलीब्रेशन को देखते हुए राज्य शासन ने थर्टी फर्स्ट को शराब दुकानें देर रात 1 बजे तक और बीयर बार व परमिट रूम तडके 5 बजे तक खुले रखने की अनुमति दे दी है. किंतु शराब पीकर ड्राइविंग की नियमानुसार मनाही रहेगी. पुलिस के दस्ते प्रत्येक शहर और क्षेत्र में तैनात रहेंगे. प्रदेश के मनपा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लागू हैं. ऐसे में शहरी भागोें में ही अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टियां बडे प्रमाण में होती है. उन पर पुलिस का वॉच और सुरक्षा दोनों ही जिम्मा रहेगा.
शासन ने खास आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार देशी विदेशी शराब की दुकाने थर्टी फर्स्ट को रात 1 बजे तक शुरू रखी जा सकेगी और आयुक्तालय क्षेत्र की अनुमति प्राप्त बीयर बार तडके 5 बजे तक शुरू रखने की परमीशन दी गई है. आदेश में कहा गया है कि सीएलथ्री प्रकार के लायसेंसधारक दुकानों को भी देर रात तक खुली रखने की छूट रहेगी.
इधर खाकी पूरे समय मुस्तैद रहेगी. पहले ही चुनावी आचार संहिता के कारण जगह- जगह एन्ट्री पाइंट निश्चित कर आयोग और पुलिस की टीम खबरदार है. ऐसे में थर्टी फर्स्ट की रात ब्रीथ एनालायजर के साथ दस्ते तैनात होंगे जो वाहन चालकों की जांच करेंगे. भीड भाड के क्षेत्र में पुलिस सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेगी और सभी प्रकार से नागरिकों तथा सामान्य संपत्ति की सुरक्षा के लिए अलर्ट रहेगी.





