भाजपा-शिंदे गुट का बड़ा प्लान लीक
मनपा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय

* कल सुबह तक दोनों दल कर सकते है ऐलान
* मंत्री बावनकुले ने दिए स्पष्ट संकेत
नागपुर/दि.26 – विदर्भ की प्रमुख महानगरपालिकाओं-नागपुर, चंद्रपुर, अकोला और अमरावती-के आगामी महानगरपालिका चुनावों के लिए भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) की महायुति पूरी तरह तैयार हो गई है. सीट बंटवारे को लेकर चला आ रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है और कल शाम तक उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी की जाएगी, यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दी.
राज्य में इस समय महानगरपालिका चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इसी पृष्ठभूमि में नागपुर में भाजपा और महायुति की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह बड़ा फैसला लिया गया कि अकोला, अमरावती, नागपुर और चंद्रपुर-इन चारों महानगरपालिकाओं में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि चारों महानगरपालिकाओं के लिए महायुति को लेकर निर्णय हो चुका है. सीट बंटवारे पर विस्तृत चर्चा की गई है और उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि नागपुर में भाजपा-सेना महायुति पर मुहर लग चुकी है, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लेकर अभी चर्चा नहीं हुई है. हालांकि, अकोला में राष्ट्रवादी कांग्रेस और अमरावती में रवि राणा का स्वाभिमानी पक्ष महायुति में शामिल होने के संकेत दे रहा है.
* चंद्रपुर में मुनगंटीवार के नेतृत्व में चुनाव
चंद्रपुर महानगरपालिका की रणनीति पर बोलते हुए बावनकुले ने बताया कि यह चुनाव वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में लड़ा जाएगा. हंसराज अहीर, चैनसुख संचेती, अशोक नेते और किशोर जोरगेवार को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. उन्होंने कहा, सुधीर मुनगंटीवार हमारे मजबूत नेता हैं. उनके पीछे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री और पूरा संगठन खड़ा है. उन्हें नजरअंदाज करने का सवाल ही नहीं उठता.
चंद्रपुर बैठक में कथित शाब्दिक विवाद की चर्चाओं पर बावनकुले ने सफाई देते हुए कहा कि कोई विवाद नहीं हुआ, बल्कि केवल खुली और तीखी चर्चा हुई. उन्होंने कहा, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. तीन घंटे चली बैठक में सभी नेताओं ने अपनी राय रखी और अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
* अब महापौर पद पर भाजपा की नजर
नगरपालिका चुनावों में हुए नुकसान से सबक लेते हुए अब महायुति ने महानगरपालिका चुनावों में भाजपा का महापौर बनाने का लक्ष्य तय किया है. बावनकुले ने भरोसा जताया कि 27 तारीख तक सभी उम्मीदवारों की अंतिम सूची सामने आ जाएगी.





