कल महात्मा फुले अर्बन को-ऑप. बैंक की नई इमारत का लोकार्पण
क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले व क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले के पुतले का होगा अनावरण

* मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री बावनकुले समेत मंत्री बाबासाहेब पाटिल व पंकज भोयर रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि.26- महात्मा फुले अर्बन को-ऑप. बैंक लिमिटेड अमरावती की शेगांव-रहाटगांव रोड स्थित नई प्रशासकीय इमारत का लोकार्पण समारोह शनिवार 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे होने जा रहा है. इस अवसर पर क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले व क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पुतले का अनावरण होगा. साथ ही रजत महोत्सव वर्ष निमित्त ‘स्मृतिगंध’ स्मरणिका का विमोचन होगा. कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे.
रहाटगांव के सिल्वर स्टार सेलीब्रेशन हॉल में आयोजित इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य के सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग मंत्री बाबासाहब पाटिल, गृह निर्माण, शालेय शिक्षण, सहकार व खनिकर्म राज्यमंत्री पंकज भोयर, राज्य सभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे, विधायक रवि राणा, विधायक उमेश यावलकर, विधायक प्रवीण तायडे उपस्थित रहेंगे. बैंक के प्रेरणास्थान स्व. विनायकराव उर्फ दादासाहब कोरडे, संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री की विचारधारा पर चलनेवाली इस बैंक ने सहकार क्षेत्र में पारदर्शिता, विश्वास और सामाजिक बंधुभाव कायम रखा है. रजत महोत्सव वर्ष निमित्त प्रकाशित होनेवाली ‘स्मृतिगंध’ स्मरणिका बैंक के स्थापना से अब तक रहे सफल सफर का विस्तृत लेखाजोखा रखनेवाली साबित होनेवाली है. इस समारोह के सफल आयोजन के लिए बैंक के संचालक मंडल, व्यवस्थापक मंडल और कर्मचारियों ने विशेष प्रयास किए है. यह ऐतिहासिक और प्रेरणादायी समारोह कल संपन्न होने जा रहा है. 31 मार्च 2025 तक बैंक की 8 शाखा कार्यान्वित हैं. इन बैंको का कुल 760 करोड रुपए का व्यवसाय हैं. अकोट की नई शाखा ग्राहकों की सेवा में जल्द कार्यरत हो रही हैं. बैंक ने लगातार ऑडीट में ‘अ’ श्रेणी प्राप्त की और ग्राहकों का विश्वास हासिल किया है. बैंक की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी हैं. बैंक के सभी सभासद, डिपॉजीटर को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहने का आवाहन बैंक के अध्यक्ष दिलीपराव लोखंडे ने किया है.





