राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल अमरावती में
तीन कार्यक्रमों में रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.26- राज्य के मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस कल शनिवार 27 दिसंबर को अमरावती दौरे पर है. वें शहर में आयोजित तीन कार्यक्रमों में उपस्थित रहनेवाले हैं.
शनिवार 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे रहाटगांव के सिल्वर स्टार सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित महात्मा फुले अर्बन को-ऑप. बैंक लिमिटेड अमरावती की नई प्रशासकीय इमारत का उनके हाथों लोकार्पण होगा. साथ ही क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले व क्रांति ज्योति सावित्रिबाई फुले के पुतले का वे अनावर करेंगे. पश्चात सुबह 11 बजे श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा आयोजित शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहेब देशमुख के 127 वें जयंती उत्सव व पुरस्कार समारोह में उपस्थित रहेंगे. तत्पश्चात शहर के पहले अत्याधुनिक 100 बेड के सुजान सर्जिकल एंड कैन्सर अस्पताल का उनके हाथों लोकार्पण किया जाएगा.





