कांग्रेस ने चिखली के पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे को बनाया निर्वाचन निरीक्षक
बी-फॉर्म पर पर्यवेक्षक के रुप में राहुल बोंद्रे के रहेंगे हस्ताक्षर

* 28 को पार्टी प्रत्याशियों के बी-फॉर्म लेकर अमरावती पहुंचेंगे पूर्व विधायक बोंद्रे
अमरावती/दि.27 – कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए चिखली के पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे को निर्वाचन निरीक्षक नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रत्याशियों के बी-फॉर्म पर पर्यवेक्षक के रूप में राहुल बोंद्रे के हस्ताक्षर रहेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे 28 दिसंबर को पार्टी प्रत्याशियों के बी-फॉर्म लेकर अमरावती पहुंचेंगे. इस दौरान वे चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ ही संगठनात्मक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी सौंपते हुए स्पष्ट किया है कि प्रत्याशी चयन, नामांकन प्रक्रिया और चुनावी अनुशासन को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राहुल बोंद्रे की नियुक्ति से अमरावती जिले में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.





