नवनिर्वाचित पदाधिकारी जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे
डॉ. सुनील देशमुख ने जताया विश्वास

* मोर्शी में नगरसेवकों का किया अभिनंदन
अमरावती/दि.27 -मोर्शी नगर पालिका चुनाव में निर्वाचित हुए नगरसेवकों का डॉ. सुनील देशमुख ने उनके निवासस्थान पर अभिनंदन किया. अत्यंत बिकट परिस्थिति में मुकाबला करते हुए प्राप्त की हुई यह जीत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को निश्चित ही उर्जा देने वाली है. मोर्शी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे, यह विश्वास डॉ. सुनील देशमुख ने व्यक्त किया.
इस अवसर पर उनके सहयोगी आनंद सदातपुरे, मित्र डॉ. प्रदीप कुर्हाडे, नीलेश महल्ले, विधा कलके, कांचन भोजने, साबिया इमाम शेख आदि का डॉ. सुनील देशमुख ने अभिनंदन किया. इस समय डॉ. दिनेश गायकवाड भी उपस्थित थे.





